Rakhi Sawant Viral Video: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है, लेकिन इसी बीच राखी सावंत (Rakhi Sawant) शो से बाहर हो चुकी हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. वहीं, घर से बेघर होने के बाद राखी अब अपने फैंस से अपील कर रही हैं कि वह सिर्फ प्रतीक सेजपाल और शमिता शेट्टी को ही वोट करें.
राखी सावंत ने थोड़ी देर पहले ही अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में राखी सावंत कहती हैं, ‘आप लोग प्लीज प्रतीक को वोट करें, क्योंकि वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है. वो बहुत अच्छा लड़का है. शमिता और प्रतीक दोनों को आप लोग ढेर सारे वोट करें. मैं नहीं जीती, तो कोई बात नहीं, लेकिन आप लोग इन्हें वोट करें. इन दोनों ही वोट करें प्लीज.’
View this post on Instagram
वहीं, बुधवार को भी राखी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें पहली बार मुंबई में अपने पति के साथ पब्लिक प्लेस में देखा गया. राखी को उनके पति के साथ देख पैपराजी उन्हें चारों तरफ से घेर लिए था, और कहने लगे थे कि आखिरकार वे अपने पति के साथ बाहर आ ही गईं. राखी और रितेश दोनों ने फोटो के लिए पोज भी दिए थे, जहां राखी ऑरेंज कलर की फुल टीशर्ट और ट्राउजर में नजर आई थीं, तो वहीं उनके पति जीन्स और टीशर्ट के साथ ब्लैक कलर के लेदर जैकेट में नजर आए थे.
इस वीडियो में राखी ने कहा था, ‘कैसी जोड़ी है? कैसा है.. कैसा है मेरा पति. मेरा पति एक दम कड़क है न?’. वह वीडियो में अपने पति की ओर देखते हुए कहती था, ‘तुम्हें सिक्स पैक बनाना है, जिम कब से ज्वाइन करोगे?’ बता दें, राखी सावंत (Rakhi Sawant) आज अपनी मेहनत और जुनून की वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास मुकाम बना चुकी हैं. बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक खास पहचान चुकीं चर्चित एक्ट्रेस-डांसर की लाइफ संघर्षों से भरी है. राखी सावंत का असली नाम नीरू भेड़ा है. राखी नाम उन्हें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के बाद मिला था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bigg Boss 15, Rakhi sawant