होम /न्यूज /मनोरंजन /Video: मां की ऐसी हालत के बीच राखी सावंत ने की अजीब हरकतें, आदिल भी रह गए हैरान, बाद में खुद कहना पड़ा सॉरी

Video: मां की ऐसी हालत के बीच राखी सावंत ने की अजीब हरकतें, आदिल भी रह गए हैरान, बाद में खुद कहना पड़ा सॉरी

इंडस्ट्री में राखी सावंत 'ड्रामा क्वीन' के नाम से काफी फेमस हैं. 
 (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @rakhisawant2511)

इंडस्ट्री में राखी सावंत 'ड्रामा क्वीन' के नाम से काफी फेमस हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @rakhisawant2511)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल में राखी सावंत का एक नया वीडियो सामन ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: Rakhi Sawant Video: राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपनी अजब-गजब हरकतों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बीते दिनों वह अपनी मां को लेकर काफी परेशान नजर आई थीं. पैपराजी के सामने वह रोती हुई नजर आई थीं. तो कभी वह अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) के साथ रोमांटिक होती नजर आती हैं.

हाल ही में भी राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है. जहां एक तरफ उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है, वहीं दूसरी तरफ वह इस वीडियो में पति आदिल संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो राखी ने खुद शेयर किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग राखी को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है, जब लोग राखी से नाराज होकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. राखी अक्सर लोगों के निशाने पर नजर आती रहती हैं.

राखी ने आदिल संग की अजीबोगरीब हरकत
हाल ही में राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति आदिल संग किसी पब्लिक प्लेस पर रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. आदिल वीडियो में काम करते नजर आ रहे हैं. तभी राखी अचानक उनके साथ रोमांटिक होने की कोशिश करती हैं. आदिल भी राखी को गले लगाकर काटने की कोशिश करते हैं. इसी बीच राखी जबरदन पकड़कर उन्हें किस करने की कोशिश करती हैं. ये देख आदिल भी हैरान हो जाते हैं. लेकिन बाद में खुद राखी भी अपनी इस हरकत पर शरमाते हुए सॉरी कहती हैं.

" isDesktop="true" id="5294065" >

राखी की हरकतें देख भड़के लोग
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनसे काफी नाराज हो रहे हैं. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा राखी अपनी मां के लिए रोती दिखाई देती हैं, तो दूसरी ओर वह आदिल के साथ रोमांस भी करती नजर आती हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि राखी सावंत की मां अस्पताल में बीमार हैं और वो ऐसी हरकतें कर रही हैं. वैसे इस वीडियो के कैप्शन में राखी ने लिखा है कि ये उनका कोई पुराना वीडियो है.

rakhi

(फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @rakhisawant2511)

बता दें कि राखी सावंत की मां की हालत इस वक्त काफी खराब हैं. उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. इससे पहले भी उनकी मां का इलाज हुआ था और वह ठीक हो गई थीं, लेकिन अब अचानक उनकी मां की तबीयत खराब हो गई है. फिलहाल, वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत भी काफी खराब है.

Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें