होम /न्यूज /मनोरंजन /Rakhi Sawant ने शेयर किया Ritesh का VIDEO, पूल में झूमते दिखे ड्रामा क्वीन का FRIEND

Rakhi Sawant ने शेयर किया Ritesh का VIDEO, पूल में झूमते दिखे ड्रामा क्वीन का FRIEND

राखी सावंत और रितेश फिलहाल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

राखी सावंत और रितेश फिलहाल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

राखी सावंत (Rakhi Sawant) को लाइम लाइट में आना अच्छे से आता है. वह जानती हैं कि खबरों में कैसे बने रहना है. राखी सावंत को इसलिए बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ कहा जाता है. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ के बाद भी राखी सावंत फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. हाल ही में राखी ने पति से दोस्त बने रितेश (Ritesh) का एक पूल वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.

राखी सावंत ने शेयर किया डांस वीडियो
राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब एक्टिव रहती हैं. ‘बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15)’ में रितेश (Ritesh) की मुंह दिखाई के बाद हालांकि उन्होंने अब अपने रिश्ते को अब दोस्ती का नाम दे दिया है. रितेश का एक वीडियो राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें रितेश पूल में डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

‘कच्चा बादाम’ पर झूमे रितेश
वीडियो में रितेश सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड हो रहे ‘कच्चा बादाम’ पर झूमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश पूल के अंदर हैं और इस गाने पर मदमस्त होकर नाच रहे हैं. राखी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बादाम…बादाम… पूल में झूम बराबर झूम रितेश’.

रितेश के डांस स्टाइल पर फैंस फिदा
उनके डांस करने के स्टाइल पर फैंस फिदा हो गए हैं और कॉमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं. रितेश ने राखी के पोस्ट पर रिप्लाई भी किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये कब शूट कर लिया यार.’ इसके बाद उन्होंने लॉफिंग इमोजी भी बनाई है.

रितेश के साथ फिलहाल सिर्फ दोस्ती
राखी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रितेश के साथ अपने करंट स्टेटस को लेकर बात की थी. राखी सावंत ने कहा था, अभी इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती. अभी हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. जब उनसे सवाल किया या घर के अंदर क्या थे, तो उन्होंने कहा पति-पत्नी. राखी ने कहा कि मैं अभी कुछ भी नहीं बोल पाउंगी. बहार निकलने के बाद हम दोस्त हैं. कुछ कानूनी मामलों को सुलझाना है, और वो उसी में लगा है. सबने कहा मेरा भाडे का पति. लोगों को कुछ भी कहने दो. भाडे का तो भाडे का। उसमें क्या? लेकिन उम्मीद हैं कि सब कुछ अच्छा होगा.

Tags: Rakhi sawant, Rakhi sawant husband

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें