होम /न्यूज /मनोरंजन /Rakhi Sawant Luxurious House: राखी सावंत ने दिखाई दुबई वाले घर की झलक, BF आदिल खान ने किया है Gift

Rakhi Sawant Luxurious House: राखी सावंत ने दिखाई दुबई वाले घर की झलक, BF आदिल खान ने किया है Gift

राखी सावंत ने दिखाया ड्रीम हाउस का नजारा. (फोटो साभार: rakhisawant2511/Instagram)

राखी सावंत ने दिखाया ड्रीम हाउस का नजारा. (फोटो साभार: rakhisawant2511/Instagram)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बॉयफ्रेंड आदिल खान (Adil Khan) ने दुबई में शानो-शौकत से भरपूर एक आलीशान आशियाना एक्ट्रेस क ...अधिक पढ़ें

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों दुबई के बिजनेसमैन आदिल खान (Adil Khan) को डेट कर रही हैं. राखी इन दिनों बेहद खुश हैं क्योंकि आदिल अपना प्यार जताने के लिए महंगे-महंगे तोहफे न्योछावर कर रहे हैं. राखी के लिए प्यार जताते हुए आदिल ने हाल ही में उन्हें डायमंड नेकलेस दिया था. अब एक्ट्रेस ने दुबई स्थित उस आलीशान घर की झलक दिखाई (Rakhi Sawant Luxurious House visit) है जिसे आदिल ने गिफ्ट किया है. राखी ने अपने खूबसूरत घर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा.

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी किसी कंट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि अपने नए अफेयर की वजह से चर्चा में हैं. आदिल नामक एक शख्स राखी पर इस कदर फिदा है कि ज्वैलरी-घर सब कुछ प्यार के नाम कुर्बान कर रहा है. जाहिर सी बात है कि एक्ट्रेस काफी खुश भी हैं. आदिल ने दुबई में एक शानदार ड्रीम हाउस राखी के नाम किया है. उनके नए घर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अपने इस घर को राखी स्वर्ग से सुंदर बता रही हैं. साथ ही ये भी बताया है कि इस घर के लिए 7 साल का लोन लिया है. प्रिंटेड फ्रॉक पहने राखी अपने आशियाने की तारीफ करते हुए बेहद खुश लग रही हैं.


राखी को मिल रही आदिल से शादी की सलाह
राखी के इस वीडियो को देख कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कई ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं राखी के कुछ फैंस अब उन्हें जल्द जल्द से आदिल से शादी कर लेने की सलाह दे रहे हैं.

राखी सावंत का खूबसूरत अपार्टमेंट
वहीं राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसी घर का वीडियो शेयर किया था. पीच कलर की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहने राखी सावंत अपने घर की झलक फैंस को दिखा रही हैं. ‘ये मेरा घर’..गाना गुनगुनाते हुए राखी इस वीडियो में बेहद खुश और खूबसूरत भी लग रही हैं. राखी किचन से शुरुआत कर अपने लिविंग रुम और बेडरुम की झलक दिखाई हैं. पूरे घर का इंटीरियर्स काफी शानदार है. हर चीज को नाजो-अदा से सजाया गया है. अपने वीडियो में राखी कहती हैं कि अब गॉड से कुछ और नहीं मांगना है, क्योंकि मेरा ड्रीम अब पूरा हो चुका है.

ये भी पढ़िए-OMG! राखी सावंत, रणवीर सिंह के NUDE फोटोशूट पर बोलीं, ‘ये तो लड़कियों पर मेहरबानी है’, देखें VIDEO

राखी को मिल रहा आदिल का प्यार
बता दें कि राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल उन्हें BMW कार, आलीशान घर और डायमंड नेकलेस दे चुके हैं ‘बिग बॉस’ में राखी रितेश के साथ नजर आई थीं. रितेश से रिश्ता खत्म होने के बाद अपने नए साथी आदिल के साथ खुश हैं.

Tags: Rakhi sawant

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें