राखी सावंत ने सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की एडिटेड बुढापे की फोटो शेयर की है. (फोटो साभार: rakhisawant2511/Instagram)
मुंबई: एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद इंडस्ट्री में उनके दोस्त लगातार उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. सिद्धार्थ की फैमिली के साथ-साथ लोग शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के दुख को कम करने के लिए भी दुआ कर रहे हैं. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज बुरी तरह से टूट चुकी हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में बनी इस जोड़ी को सभी बेहद पसंद करते थे. एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सिद्धार्थ और शहनाज की एक ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देख फैंस इमोशनल हो गए.
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को ऐप की मदद से एडिट कर दोनों को ओल्ड ऐज का दिखाया गया है. दोनों बेहद प्यार से एक दूसरे का हाथ थामे और एक दूसरे के कंधे पर सिर टिकाए दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर कर राखी ने ये जताने की कोशिश की है कि काश दोनों एक साथ इस तरह जीवन बिता पाते. इस फोटो को देख फैंस अलग-अलग तरह से अपनी भावनाएं शेयर करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
एक ने लिखा- ‘शायद ये तस्वीर सच हो पाती ,लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था’. दूसरे ने लिखा –’हे भगवान आपने ये क्यों किया, दो हंसों की जोड़ी को अलग कर दिया’. वहीं, एक ने लिखा- ‘ये बात तो है बेहद बुरा लग रहा है, मगर सिड की मॉम से पूछो उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बेटे को खोया है, सब से ज्यादा हमारे मॉम डैड जीते जी मरते हैं, जब वो अपनी आंखों के सामने अपनी औलाद को खो देते हैं, उपर वाला सब्र दें सबको’.
कई फैंस ऐसी फोटो पोस्ट न करने की सलाह राखी सांवत को दे रहे हैं. इसके अलावा भी राखी ने सिद्धार्थ और उनकी मां की एक फोटो शेयर की है.
राखी सावंत ने इससे पहले भी सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद कई वीडियो शेयर कर दुख जताया है. राखी तो एक वीडियो में फूट-फूट कर रोती नजर आ रहीं हैं. इस सबके बीच सिद्धार्थ की फैमिली ने एक बयान जारी कर प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है.
.
Tags: Rakhi sawant, Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है