रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक बच्चे के साथ छोटा सा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बेबी के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बच्चे के सिर को प्यार से किस किया. वीडियो में, रणबीर बच्चे के साथ महमोहक मुस्कान बिखेर रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में, रणबीर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. वे एक ग्रे टी-शर्ट के साथ डेनिम पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने नीली टोपी पहनी हुई है. यह वीडियो किसी फिल्म के सेट का नहीं लगता, लेकिन यह जानकारी नहीं है कि रणबीर बच्चे से कहां मिले थे. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘यह डिसाइड नहीं कर पा रहा कि कौन ज्यादा क्यूट है. एक अन्य फैन ने लिखा, ‘मेरा दिन बना दिया.’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘बेबी फीवर.’
बेबी के मम्मी-पापा ने शेयर किया वीडियो
बच्चे के मम्मी-पापा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बेबी निवान की ओर से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सरप्राइज… वे भी क्यूट और मैं भी क्यूट. बता नहीं सकता.’ फैंस आलिया भट्ट को भी याद कर रहे हैं. रणबीर के फैंस ने पोस्ट में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी टैग किया है. एक यूजर लिखता है, ‘कृपया इसे देखें.’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘बेबी कपूर के लिए बेहतरीन समय है.’
View this post on Instagram
करण जौहर की बर्थडे पार्टी में दिखे रणबीर
रणबीर मुंबई में बुधवार 26 मई की रात को करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. उन्हें अपनी मां नीतू कपूर के साथ पार्टी में देखा गया था. मां-बेटे ने कैमरों के लिए पोज दिए और नीतू की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ का प्रमोशन भी किया. करण जौहर के बर्थडे में गौरी खान, काजोल, आमिर खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे. पार्टी का थीम था- ‘ब्रिंग द ब्लिंग.’
रणबीर ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया के साथ आएंगे नजर
रणबीर के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं जो 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. इसके अलावा, रणबीर कपूर के पास ‘एनिमल’ और ‘शमशेरा’ भी है. वे लव रंजन के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor