रणबीर कपूर गुस्से में संयम खो बैठे. (फोटो साभार: Instagram@Viralbhayani)
नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जब भी पब्लिक प्लेस में होते हैं, तब फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ करते नजर आते हैं. कई बार अजीब स्थिति पैदा हो जाती, जिसकी वजह से सिक्योरिटी को हस्तक्षेप करना पड़ता है, हालांकि हर बार हालात एक जैसे नहीं होते. अब रणबीर कपूर ने फैंस के बीच ऐसा बर्ताव किया, जिसे वे शायद सालों बाद भी न भूल पाएं.
दरअसल, रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, लेकिन कुछ ऐसा हो जाता है जिससे एक्टर अपना आपा खो देते हैं और फैन का मोबाइल फेंक देते हैं. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि फैन काफी कोशिशों के बाद भी एक्टर के साथ सेल्फी नहीं ले पा रहा था या फिर बार-बार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, जिससे एक्टर गुस्से में आ गए. आखिर में, रणबीर अपना संयम खो बैठे और उनका फोन लेकर दूर फेंक दिया.
View this post on Instagram
वीडियो की सच्चाई जाने बिना नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है, ‘और करो बॉलीवुड को सपोर्ट.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘सही किया, इतने फोटो क्यों खींचता है.’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘लोगों को पता नहीं है कि वे कितने घमंडी होते हैं, फिर भी लोग पीछे पड़े रहते हैं.’ चौथा यूजर लिखता है, ‘और करें फॉलो.’ वीडियो को कुछ लोग विज्ञापन बता रहे हैं. ऐसा ही एक यूजर लिखता है, ‘बता दीजिए कि ऐड है, आपकी वजह से रणबीर कपूर को नफरत मिलेगी.’
काम की बात करें, तो रणबीर कपूर कई फिल्मों का हिस्सा हैं, वे अगली बार लव रंजन की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे, जो 8 मार्च 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है. 40 साल के एक्टर ‘एनिमल’ का भी हिस्सा हैं जिसमें बॉबी देओल का भी खास रोल है. इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 को रिलीज करने की योजना है. एक्टर की निजी जिंदगी की बात करें, तो वे दो महीने पहले बेटी राहा कपूर के पिता बने थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor