रवीना टंडन शूटिंग के चलते भोपाल में थीं. (फोटो साभार: Instagram@officialraveenatandon)
नई दिल्ली: रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश के भोपाल में बिताए शानदार पलों का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने भोपाल और यहां के लोगों के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. वे लोगों से मिलीं, समोसे और चाय का आनंद उठाया और भोपाल की अलग-अलग जगहों की झलकियां दिखाईं. प्रशंसकों ने उनके खूबसूरत वीडियो पर जमकर कमेंट किया है.
वीडियो में, एक्ट्रेस समोसे खातीं और सड़क पर स्कूटी दौड़ाती हुई नजर आईं. उन्होंने एक सफेद रंग की साड़ी पहनी थी और एक दुकान पर समोसे का लुत्फ उठाया था. वे महिलाओं से भी मिलीं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. उन्होंने एक ई-रिक्शा लिया और कई लोगों के साथ सवारी का आनंद उठाया और उनकी तस्वीरें क्लिक करने वालों की ओर हाथ हिलाया.
View this post on Instagram
उन्होंने एक कागज पर अपनी फैन गर्ल को अपना ऑटोग्राफ दिया. ऐसा लग रहा था कि वे कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. रवीना ने क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘भोपाल में रहने का आनंद, हर पल प्यार करना, लोगों की गर्मजोशी… कोई भी भोपालियों की तरह स्वागत और प्यार नहीं करता.’ रवीना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने लिखा, ‘झारखंड की मैडम आपको ढेर सारा प्यार.’ एक अन्य प्रशंसक ने कमेंट किया, ‘भोपाल में आपका स्वागत है.’
रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी की थे. कपल के दो बच्चे हैं. राशा साल 2005 में पैदा हुई थीं और रणबीर साल 2007 में पैदा हुए थे. अपनी शादी से पहले, रवीना ने 1995 में दो लड़कियों पूजा और छाया को गोद लिया था, वे तब सिर्फ 21 साल की थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Raveena Tandon
नयनतारा से अनुष्का शेट्टी तक, साउथ की इन एक्ट्रेस ने बदला नाम; किसी ने मुस्लिम तो किसी ने छोड़ा ईसाई धर्म!
गर्दा उड़ाने आए Airtel के 2 धांसू प्लान, धड़ल्ले से चलाएंगे मोबाइल डेटा तब भी नहीं होगा खत्म, कॉलिंग फ्री
पहली ही फिल्म में गोविंदा संग जमी जोड़ी, देखते ही देखते बन गईं स्टार, पति के लिए छोड़ दी इंडस्ट्री, अब कहां हैं रितु शिवपुरी?