रवीना टंडन को आखिरी बार 'केजीएफ: चैप्टर 2' में देखा गया था. (फोटो साभार: Instagram@officialraveenatandon)
नई दिल्ली: रवीना टंडन (Raveena Tandon) 1990 के दशक की सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘बाप’ के सेट पर सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ मुलाकात की थी, जिसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
सितारों ने सेल्फी खिंचवाई, जिसे अहमद खान ने क्लिक किया था. बता दें कि अहमद खान और जी स्टूडियोज मिलकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. ‘बाप’ का निर्देशन विवेक चौहान कर रहे हैं. रवीना ने पहले भी इन सितारों के साथ काम किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सेल्फी शेयर की और लिखा, ‘मैं अपने पसंदीदा लड़कों के साथ! अहमद खान को बधाई और शुभकामनाएं!’
सनी, मिथुन, जैकी और संजय ने काले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. फोटो से साफ है कि वे फिल्म के किसी एक्शन सीक्वेंस को शूट कर रहे थे. रवीना का टॉप भी बाकी सितारों की ड्रेस से मैच खा रहा है, जिसे उन्होंने डेनिम्स के साथ कैरी किया था.
रवीना को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में देखा गया था. उन्होंने फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था, जिनका यश द्वारा निभाए गए मुख्य किरदार रॉकी से 36 का आंकड़ा है. रवीना फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का भी हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mithun Chakraborty, Raveena Tandon, Sanjay dutt, Sunny deol