दर्शक अपने पसंदीदा बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebrity Childhood Photos) के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. फैंस को उत्सुकता होती है कि उनके चहेते सितारे बचपन में कैसे दिखते थे. बॉलीवुड सितारे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बचपन की फोटोज शेयर करते हैं. कई बार इन सितारों के फैंस भी उनके बचपन की फोटोज शेयर करते हैं.
सेलेब्स की बचपन की फोटोज देखकर कई बार पहचानना आसान होता है, तो कई बार बड़ा मुश्किल होता है. इस बार ऐसी ही एक फोटो सामने आई है, जिसमें बॉलीवुड सितारे को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. यह फोटो इंस्टाग्राम पर करीब 13 घंटे पहले शेयर की गई थी.
फोटो में बच्चे के टशन ने खींचा लोगों का ध्यान
इंटरनेट पर वायरल हो रही बच्चे की तस्वीर एक सितारे की है, जिसे काफी माथा-पच्ची करने के बाद भी फैंस पहचान नहीं पा रहे हैं. फोटो में नजर आ रहे बच्चे ने गले में एक चैन पहनी हुई है और बिना शर्ट के बड़े टशन के साथ कैमरे को पोज दे रहे हैं. बड़े बालों में बच्चे का स्वैग देखते ही बनता है. क्या आप बता सकते हैं कि यह कौन सा बॉलीवुड स्टार है?
सलमान खान के बचपन की है फोटो
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोटो में जो बच्चा शर्टलेस होकर पोज दे रहा है, यह और कोई नहीं, सलमान खान हैं. इस फोटो से उन्हें पहचान पाना, किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है, पर उनके स्टाइल और स्वैग से जाहिर हो रहा है कि यह कोई और नहीं सलमान खान हैं. फोटो देखकर लगता है कि सलमान खान को बचपन से ही शर्टलेस होकर फोटो खिंचवाने का शौक था.
किसी ने बताया संजय दत्त तो किसी ने अक्षय कुमार
सोशल मीडिया पर जब यह फोटो सामने आई तो ज्यादातर नेटिजेंस को लगा कि यह सलमान खान की फोटो है. कुछ नेटिजेंस को यह फोटो संजय दत्त की लगी तो कुछ को अक्षय कुमार की. सलमान खान की यह फोटो उनके फैंस के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. एक्टर के फैंस कमेंट कर भाईजान के लिए प्यार जता रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Throwback pictures