रोहित शेट्टी के लिए बीता साल काफी मुश्किल भरा रहा. (फोटो साभार: itsrohitshetty/Instagram)
नई दिल्ली: साल 2022 एक्शन फिल्मों के निर्माता रोहित शेट्टी के लिए बेहद निराशा भरा रहा. बीते साल उनकी फिल्म ‘सर्कस’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इन दिनों रोहित अपनी अगली फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. रोहित जल्द अपनी अगली सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ लेकर आ रहे हैं. अपनी इस सीरीज के शूटिंग सेट का एक वीडियो रोहित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी बीते दिनों बीते दिनों अपनी इस अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की थी. इस सीरीज की शूटिंग के दौरान रोहित के एक सर्जरी भी हुई थी. हालांकि वह कुछ समय बाद ही सेट पर शूटिंग के लिए लौट आए थे. सीरीज में नजर आने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. जिसमें एक्टर ने बताया था कि उन्हें ज्यादा कुछ बड़ी चोट नहीं लगी है, हां दो उंगलियों में टांके जरूर आए हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर शेयर किया शूटिंग सीन
रोहित शेट्टी ने अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के लिए कमर कस ली है. अपनी इस सीरीज को लेकर वह इन दिनों काफी बिजी हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इस सीरीज की शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर रोहित शेट्टी की फिल्मों का इंतजार करने वाले फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. वीडियो में पीले रंग की कार उड़ते देख आपको भी नहीं होगा यकीन कि ये रियल है या इफेक्ट्स.
रोहित ने कैप्शन में लिखी दिल की बात
अपनी इस सीरीज का क्लिप शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है-पुराने काम पर वापसी, अब आने वाले दो साल में जलवा दिखाएंगे. इस तरह चलती हुई कार फ्लिप होती है. नो विजुअल इफेक्ट्स. सब कुछ रॉ और रियल है. बता अगर इस वेब सीरिज की करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. उनके साथ विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी भी इस सीरीज में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
बता दें कि ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग कंप्लीट होने के बाद रोहित शेट्टी अपनी हिट फिल्म सिंघम के स्क्वील की तैयारियों में बिजी हो जाएंगे. ‘सिंघम 3’ में अजय देवगन के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Rohit shetty, Sidharth Malhotra
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण