वीडियो में कैटरीना कैफ नीले रंग की ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में नजर आ रही हैं. (Video Grab Instagram)
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं, लेकिन इसी बीच एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंट होने की अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ रही है. दरअसल, आज ही कैटरीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में कैटरीना नीले रंग की ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कैटरीना के लुक को देखने के बाद नेटिजेंस उनकी प्रेग्रेंट होने की बात कर रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स पर यूजर्स लगातार यह कमेंट कर रहे हैं, ‘लगता वह प्रेग्नेंट हैं.’
View this post on Instagram
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं. इस साल मई में भी बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कैटरीना-विक्की अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, News18 Showsha को दिए एक बयान में विक्की के प्रवक्ता ने ऐसी सभी खबरों का खंडन किया और कहा, “यह रिपोर्ट झूठी है. यह एक अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.’
कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में शादी की थी. वे इस सप्ताह अपनी पहली शादी की सालगिरह मनाएंगे. बता दें, कैटरीना कैफ को हाल ही में गुरमीत सिंह की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. अब दर्शकों को कैटरीना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ का इंतजार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Viral video