होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान संग नजर आईं रानी मुखर्जी, ट्रेंड होने लगी 'किक 2', क्या पर्दे पर फिर नजर आएगी ये जोड़ी?

सलमान खान संग नजर आईं रानी मुखर्जी, ट्रेंड होने लगी 'किक 2', क्या पर्दे पर फिर नजर आएगी ये जोड़ी?

सलमान खान और रानी मुखर्जी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 
(फोटो साभार: Twitter@Bestpro11270143)

सलमान खान और रानी मुखर्जी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. (फोटो साभार: Twitter@Bestpro11270143)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) अपनी हर फिल्म से लोगों को चौंका देती हैं. इन दिनों वह अपनी फिल्म मिसेज च ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी जानते हैं. उनका हर अंदाज फैंस को खूब भाता है. सलमान के फैंस उन्हें ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही जगह देखकर अपने होश खो  बैठते हैं. हाल ही में सलमान, रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉरवे के एक इवेंट में नजर आए थे. इस मौके पर उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ कुछ फोटोज क्लीक कराए थे. अब इन फोटोज के वायरल होने के बाद ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड होने लगा है.

सलमान और रानी मुखर्जी की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यूजर्स अंदाजा लगाने लगे हैं कि ये दोनों की किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. ट्विटर पर किक 2 ट्रेंड होने लगा है. इसकी बड़ी वजह है सलमान खान का लुक. हालांकि अगर ऐसा होता है तो सलमान और रानी पूरे 17 साल बाद पर्दे पर साथ नजर आएंगे. लेकिन ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.

आमिर खान नहीं, DDLJ का ‘राज’ था लगान’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद, बड़ी वजह के चलते बिगड़ गया सारा खेल

सलमान का बियर्ड लुक देख फैंस लगा रहे अंदाजा
दरअसल सलमान खान और रानी की फोटो के वायरल होने के पीछे भी एक बड़ी वजह है. दरअसल, इन तस्वीरों में सलमान खान का लुक देखर उनकी फिल्म किक 2 चर्चा में आ गई है. एक्टर की हालिया फोटोज जो सामने आ रही हैं उनमें सलमान फ्रेंच बियर्ड रखे हुए हैं. सलमान बिलकुल उस ही लुक में नजर आ रहे हैं, जैसे कि उनका लुक फिल्म किक में नजर आया था. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सलमान के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि या तो सलमान ने किक 2 की शूटिंग शुरू कर दी है या फिर जल्दी ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस वक्त ट्विटर पर किक 2 काफी ट्रेंड हो रही है.

इन फिल्मों में दिखेगा सलमान का जलवा
सलमान खान जल्द अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं. सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल भी उनकी लिस्ट में शामिल है. वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान कैमियो में नजर आ चुके हैं. इन फिल्मों के अलावा वह जल्द कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन बात करें किक 2 की तो फिलहाल, इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

Tags: Entertainment news., Rani mukerji, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें