होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान ने नन्हीं भांजी के साथ बंदरों को खिलाया केला, खुशी से ताली बजाते दिखी आयत, देखिए क्यूट VIDEO

सलमान खान ने नन्हीं भांजी के साथ बंदरों को खिलाया केला, खुशी से ताली बजाते दिखी आयत, देखिए क्यूट VIDEO

सलमान खान की मुंबई में कई प्रोपर्टी हैं. (फोटो साभार: beingsalmankhan/Instagram)

सलमान खान की मुंबई में कई प्रोपर्टी हैं. (फोटो साभार: beingsalmankhan/Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सलमान खान बंदर को पहले बॉटल से पानी पिलाते नजर आ रहे ह ...अधिक पढ़ें

    सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों फिल्मों और टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की शूटिंग में लगातार बिजी हैं. हेक्टिक शेड्यूल के बीच सलमान अपनी फैमिली के लिए समय निकाल ही लेते हैं. दबंग खान का एक ताजा तरीन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जिसमें सलमान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की बेटी आयत शर्मा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्यूटनेस से भरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्टर बंदरों को खाना खिलाते नजर आ रहे हैं.

    वीडियो की शुरुआत में फाउंटेन पर दो बंदर बैठे हुए नजर आते हैं. सलमान खान उन्हें कुछ खिलाते दिख रहे हैं. अगले फ्रेम में  सलमान जब लौटते हैं तो अकेले नहीं हैं बल्कि उनकी गोद में नन्ही भांजी आयत शर्मा भी हैं. सलमान उसे अपने हाथों में उठाए हुए, आयत के हाथों  बंदरों को केला खिला रहे हैं. सलमान के साथ-साथ बच्ची भी बेहद खुश हो रही है. बंदरों को केला खिलाकर आयत खुशी में ताली बजाती नजर आती है.

    बता दें कि आयत शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान और एक्टर आयुष शर्मा की बेटी है. इस कपल के दो बच्चे हैं, जिसमें आयत छोटी है. सलमान खान की पॉपुलैरिटी ही है कि वीडियो शेयर करने के बाद से ही लाखों व्यूज और लाइक्स आ चुके हैं. सलमान अपने भांजे आहिल और आयत पर जान छिड़कते हैं. मौका मिलते ही इनके साथ मस्ती करते नजर आते हैं.

    इससे पहले, साल 2019 में भी सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में सलमान खान बंदर को पहले बॉटल से पानी पिलाते नजर आ रहे हैं, लेकिन बंदर पानी नहीं पीता है तो फिर गिलास से ऑफर करते हैं तो पी लेता है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि हमारा बजरंगी भाईजान प्लास्टिक की बॉटल से पानी नहीं पीता. सलमान का मकसद प्लास्टिक की बॉटल इस्तेमाल करना बंद करने का संदेश देना था.


    ये भी पढ़िए-PHOTOS: आयुष्मान खुराना ने पहना कचरे से बना जैकेट, कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान

    सलमान खान की फिल्म ‘अंतिमः द फाइनल ट्रुथ’ में उनके बहनोई आयुष शर्मा भी हैं. ये फिल्म 26 नवंबर को थियेटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है.

    Tags: Arpita Khan Sharma, Ayush Sharma, Salman khan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें