सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आर्या 2’ (Aarya 2) की वजह से चर्चा में हैं. पहले सीजन की अपार सफलता के बाद दूसरे सीजन में सुष्मिता के लुक और एक्टिंग की सराहना दर्शक , फैंस, फ्रेंन्ड्स सभी कर रहे हैं. मुंबई की एक सड़क पर ‘आर्या 2’ के होर्डिंग को देख बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan) इतने खुश हुए कि सुष्मिता के एक्सप्रेशन की तारीफ में होर्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर डाली. इसके साथ ही जमकर तारीफ की तो सुष्मिता सेन भी उनकी इस अदा की कायल हो गईं. सलमान ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, जब ‘आर्या’ स्ट्रीम हुई थी तब भी ऐसे ही तारीफ की थी.
दरअसल, ‘आर्या 2’ के पोस्टर में सुष्मिता सेन का खतरनाक लुक दिख रहा है. 2020 में ‘आर्या’ ने काफी तारीफ बटोरी थी. अब दूसरे सीजन में उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है. ऐसे में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘मैंने प्यार क्यों किया’ की को-स्टार सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या 2’ की जमकर तारीफ करते हुए सीरीज के होर्डिंग की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘अरे वाह सुष, तुम कितनी अच्छी लग रही हो..टोटली किलिंग इट. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं’.
सलमान खान के इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्शन देते हुए दोनों की दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘दोस्ती की है तो निभाना पड़ेगा’. बता दें कि सुष्मिता सेन और सलमान खान सिर्फ अच्छे को-स्टार ही नहीं हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं. सलमान की इस अदा पर सुष्मिता को इतना प्यार आया कि उन्होंने सलमान के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट कर लिखा ‘आप जान हैं सलमान खान, आपके प्यार और उदारता के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया’.
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट पर फैंस भी ‘आर्या 2’ की जमकर तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि सीरीज देख कर मजा आ गया.
सलमान खान और सुष्मिता सेन ने ‘बीवी नंबर 1’ , ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ और ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में एक साथ काम किया है. सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनो टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘अंतिम’ रिलीज हुई है. इसके अलावा अली अब्बास जाफर की फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Sushmita sen
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट