होम /न्यूज /मनोरंजन /सलमान खान ने जब मुस्कुराते हुए कैटरीना कैफ पर कसा था तंज, लोग बोले, 'भाई की स्माइल में बहु्त गम है'

सलमान खान ने जब मुस्कुराते हुए कैटरीना कैफ पर कसा था तंज, लोग बोले, 'भाई की स्माइल में बहु्त गम है'

सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.

सलमान खान और कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे.

सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार स्टेज पर सबके सामने रणबीर कपूर और इमरान खान का नाम लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) के दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. वे 57 साल के हो गए हैं, पर उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. लोग अक्सर रिलेशनशिप पर सलमान खान के कमेंट की वजह से उन्हें ट्रोल करते हैं. उन्होंने एक बार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के रिलेशनशिप को लेकर मजाक-मजाक में उन पर निशाना साधा था, जिसका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लोग वीडियो पर कमेंट करके अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

एक समय ऐसा था जब सलमान और कैटरीना के अफेयर की चर्चाएं खूब होती थीं, हालांकि जब दोनों अलग हो गए तो सलमान ने कई मौकों पर कैटरीना कैफ पर तंज कसा था. जहां कैटरीना कैफ के लिए काफी शर्मिंदगी की बात थी, वहीं फैंस को उनकी मुलाकात मजेदार लगी. बिग बॉस के किसी पुराने एपिसोड में कैटरीना कैफ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आई थीं. सलमान खान होस्ट थे और मजाक के मूड में थे.

भाईजान ने रणबीर कपूर और इमरान खान के साथ कैटरीना के रिश्ते को लेकर कहा था, ‘अब आपने पकड़ा है रणबीर कपूर और इमरान खान को. इससे भी नीचे जाएंगी आप.’ 39 साल की कैटरीना कैफ झूठी हंसी हंस रही थीं, क्योंकि वे शर्मिंदा नजर आ रही थीं. सलमान पूछते हैं, ‘अगर इससे भी नीचे चाहिए…’ इसक बाद, सलमान एक छोटे बच्चे की तरह बर्ताव करते हुए उनके आसपास नाचने लगते हैं.

57 साल के सलमान खान के फैंस ने वीडियो पर कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कीं. एक यूजर लिखता है, ‘सारी उम्र मैं जोकर बना रहा.’ दूसरा लिखता है, ‘लाइफ में सब कुशल मंगल नहीं है भाई.’ तीसरा लिखता है, ‘हंसते हुए चेहरे का मतलब यह नहीं है कि दर्द नहीं होता.’ चौथा यूजर कहता है, ‘भाई की स्माइल में बहुत गम है.’ पांचवां यूजर लिखता है, ‘भाई की बातों में बहुत गम है.’ बता दें कि सलमान खान अगली बार कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. लोगों को उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज का भी इंतजार है.

Tags: Katrina kaif, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें