सना खान ने कुछ इस अंदाज में उतारी अपने पति की नजर, सामने आया Latest Video

सना खान ने अपना एक ताजा वीडियो शेयर किया है. (Photo-@sanakhaan21/Instagram)
एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है लेकिन अपनी शादी के बाद से ही सना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सना खान का अपने पति के साथ एक ताजा वीडियो सामने आया है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 29, 2020, 6:06 PM IST
मुंबई. बिग बॉस से लेकर म्यूजिक वीडियो और सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म तक में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस विदाई के साथ ही सना खान की शादी की खबर भी सामने आ गई. सना खान ने हाल ही में मुफ्ति अनस से शादी की है. सना ने अपना एक ताजा वीडियो शेयर (Sana Khan Video) किया है जिसमें वह अपने पति की नजर उतारते हुए नजर आ रही हैं.
सना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अयातुल कुरसी... ये आपको बुरी नजर से बचाए, घर से बाहर जाने से पहले और हर नमाज के बाद इसे बोलना न भूलें. जब भी आपका साथ घर से काम के लिए बाहर निकले ये सुरह को जरूर बोलें..'
सना ने अक्टूबर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया था कि सना एक्टिंग को अलविदा कह रही हैं और वह अब से इंसानियत के लिए काम करेंगी.
सना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अयातुल कुरसी... ये आपको बुरी नजर से बचाए, घर से बाहर जाने से पहले और हर नमाज के बाद इसे बोलना न भूलें. जब भी आपका साथ घर से काम के लिए बाहर निकले ये सुरह को जरूर बोलें..'
इस वीडियो के साथ ही सना खान ने अपनी शादी की कुछ और ताजा तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सना ग्रीन और गोल्ड शरारा में नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने भारी ज्वेलरी पहन रखी है. अपनी शादी के बाद की तस्वीरों में सना काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं.View this post on Instagram
बता दें कि सना की शादी 20 नवंबर को हुई है और इसी के बाद से वह इस शादी के फंक्शन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. अपनी मेंहदी सेरेमनी से लेकर हल्दी की रस्मों तक की तस्वीरें सना ने शेयर की हैं.View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सना ने अक्टूबर में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का ऐलान किया था कि सना एक्टिंग को अलविदा कह रही हैं और वह अब से इंसानियत के लिए काम करेंगी.