सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी. (फोटो साभार- instagram@realshoaibmalik@ayesha.m.omar)
नई दिल्ली– सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबरों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर का नाम भी चर्चा का विषय बना हुआ है. भले ही सानिया और शोएब ने अपने तलाक की खबरों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जल्द ही अलग होने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कपल की राहें अलग हो चुकी हैं. बस कागजी कार्रवाई होनी बाकी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की वजह पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर हैं.
आयशा उमर ने अभी तक इस पूरे मामले में कोई टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. आयशा उमर ने इंस्टाग्राम पर एक फैन को जवाब दिया है. आयशा शोएब मलिक के साथ शादी के सवाल का जवाब देते हुए लिखती हैं, ‘जी नहीं बिल्कुल नहीं, उनकी शादी हो चुकी है और वह अपनी बीवी के साथ बहुत खुश हैं. मैं सानिया और शोएब दोनों की बहुत इज्जत करती हूं. शोएब और मैं अच्छे दोस्त हैं. हम एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं. ऐसे रिश्ते भी होते हैं दुनिया में.’
आयशा उमर को सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की वजह माना जा रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद से ही आयशा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयशा और शोएब ने एक फोटोशूट किया था जिसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं.
बीते दिनों खबर आई थी कि सानिया मिर्जा अब दुबई में अलग घर में रह रही हैं. पहले, सानिया और शोएब दुबई के पाम जुमेराह में एक-साथ रहते थे.
शोएब ने सानिया को किया बर्थडे विश
हालांकि, इस संबंध में न तो सानिया और न ही शोएब ने कोई घोषणा की है. ये दोनों अभी भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को बर्थडे विश भी किया था. शोएब ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके सानिया को जन्मदिन की बधाई दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Sania mirza
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी