लता मंगेशकर के सम्मान में संजय लीला भंसाली ने पेश किया यह म्यूजिक एल्बम. (फोटो साभारः Twitter @bhansali_produc)
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के मोस्ट अवेटेड म्यूजिक एल्बम ‘सुकून (Sukoon)’ आज रिलीज हो चुका है. बता दें, इस एल्बम को बनाने में उन्हें लगभग दो साल लग गए थे. संजय ने इस एल्बम को मेलोडी की रानी लता मंगेशकर के सम्मान में पेश किया है. 9 गानों को शामिल करते हुए यह एल्बम अच्छे पुराने प्यारे गानों की याद दिलाता है, जो इसे आज के युवाओं से जोड़ता है.
इस एल्बम में ‘गालिब होना है’, ‘तुझे भी चांद, ‘करार’, ‘दर्द पत्थरों को’, ‘गम न होने’, ‘हर एक बात’, ‘मुस्कुराहट’ और ‘सिवा तेरे’ गाने शामिल हैं. राशिद खान, श्रेया घोषाल, अरमान मलिक, साहिल हाडा, पापोन, प्रतिभा बघेल और मधुबंती बागची जैसे पॉपुलर सिंगर एक साथ आए हैं और इस खास एल्बम को क्यूरेट किया है. ‘सुकून’ का हर राग खास होने के साथ-साथ अपने तरीके से अनूठा भी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस एल्बम के सारे गाने यूट्यूब म्यूजिक के अलावा जीयोसावन, स्पॉटिफाई, हंगामा, एमेजन म्यूजिक जैसे तमाम लीडिंग ऐप पर उपलब्ध है. ‘गालिब होना है’, गाना अरमान मलिक का एक बहुत अलग पक्ष लाएगा, क्योंकि वह एक प्रेमी की गहरी भावनाओं को व्यक्त करता है. गाने के बोल ए.एम. तुराज द्वारा लिखे गए हैं.
अपने गीत के बारे में बात करते हुए, अरमान ने साझा किया, ‘मैंने बहुत लंबे समय से उनके साथ एक काम करने का सपना देखा है और आखिरकार दुनिया को इस ऑडियो-विजुअल ट्रीट का अनुभव मिलेगा! संजय सर ने मेरे एक बहुत ही अलग पक्ष की खोज की है और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए मेरी बहुत मेहनत की है.’
‘तुझे भी चांद’ और ‘करार’ को श्रेया घोषाल ने गाया है. पापोन ने ‘दर्द पत्थरों को’ गाने को अपनी आवाज दी है. गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. ‘गम ना होने’ राशिद खान द्वारा है. उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज से जादू भर दिया है. गाने के बोल ए. एम. तुराज ने लिखे हैं. (इनपुट आईएएनएस से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sanjay leela bhansali