सान्या मल्होत्रा एक लेटेस्ट वीडियो (Sanya Malhotra Video) में एक फोटोग्राफर की मदद करती हुई नजर आ रही हैं जो उनकी फोटो लेते समय फिसल कर गिर गए थे. एक्ट्रेस उन्हें खड़े होने में मदद करती हुई दिख रही हैं. फैंस ने 29 साल की सान्या मल्होत्रा के एक्सप्रेशंस को ‘सबसे क्यूट’ बताया है.
वीडियो में आप फोटोग्राफर को फिसल कर फुटपाथ पर गिरते हुए देख सकते हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ है. सान्या चिंतित होकर फोटोग्राफर से बार-बार पूछ रही हैं कि क्या वे ठीक हैं? सान्या को कैमरामैन की मदद करने के लिए उनकी ओर दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
सान्या का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
वीडियो में सान्या फोटोग्राफर से पूछ रही हैं, ‘सर आपको कहीं लगी तो नहीं?’ फिर वे कुछ पल रुकती हैं और कैमरामैन से कहती हैं कि एक बार अपना पैर चैक कर ले, कहीं चोट तो नहीं लगी.’
View this post on Instagram
सान्या ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी
जब वहां मौजूद दूसरे कैमरामैन ने सान्या को बताया कि उनके न रुकने की वजह से पैपराजी फिसल कर गिर गया था, तो एक्ट्रेस ने इसके लिए माफी मांगी. सान्या ने अपनी कार से जाने से पहले एक बार फिर पूछा, ‘ठीक हो न आप?’
फैंस ने की सान्या मल्होत्रा की तारीफ
इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस ने सान्या की तारीफ की. एक फैन लिखता है, ‘वे उन्हें लेकर बहुत चिंतित थीं’, जबकि दूसरे ने लिखा, ‘वे वाकई में केयर करने वाली इंसान हैं.’ तीसरा फैन लिखता है, ‘वे वाकई में जमीन से जुड़ी इंसान हैं. काम की बात करें, तो फिल्म ‘सैम बहादुर’ में सान्या मल्होत्रा, विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी. सान्या को आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ में देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Instagram video, Sanya Malhotra