सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणा की डांसिग क्वीन हैं. हरियाणी और पंजाबी गानों के साथ वह ट्रेंड को खूब फॉलो करती हैं. सपना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों के साथ वीडियोज को शेयर कर फैंस को ट्रीट करती हैं. सपना चौधरी ने हाल ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इस बार हरियाणवी स्टाइल में सपना चौधरी कच्चा बादाम (Kacha Badam) पर कमर लचकाई है, जो देश ही नहीं विदेशी सरजमीं पर भी खूब लोकप्रिय हो रहा है.
‘कच्चा बादाम’ पर सपना चौधरी का हरियाणवी अंदाज
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह हरियाणवी गेटअप में नजर आ रही हैं. सतरंगी स्कर्ट और चोटी पर परांदा लगाए सपना पूरे हरियाणवी अंदाज में कच्चा बादाम (Kacha Badam) पर विवेक राघव के साथ जोरदार ठुमके लगा रही हैं. सपना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
दिल की रानी के साथ ट्रेंड
सपना चौधरी इस वीडियो में सतरंगी स्कर्ट, पीले रंग की कुर्ती और धानी रंग की चुन्नी ओडे खेतों में नजर आ रही हैं. सपना के इस वीडियो को विवेक राघव से शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- दिल की रानी के साथ ट्रेंड. इसके साथ उन्होंने सपना चौधरी का टैग किया है और #kacchabadam #desiqueen #tranding #sapnachoudhary जैसे कई हैशटैग्स भी दिए हैं.
View this post on Instagram
फैंस लुटा रहे हैं प्यार
हर बार की तरह फैंस उनके इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- ‘आपके आगे सब फेल हैं देसी क्वीन’. एक अन्य ने लिखा- ‘कब से मैं इस वीडियो का इंतजार कर रहा था’. एक यूजर ने लिखा- ‘ये हरियाणवी अंदाज हिट है सपना जी’. फैंस हार्ट इमोजी भी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मूंगफली बेचने वाले शख्स ने गाया है ये गाना
कच्चा बादाम को किसी मशहूर सिंगर नें नहीं बल्कि ये एक सड़क पर मूंगफली बेचने वाले का हुनर है. जी हां, सुनकर भले ही आपको यकीन न हो लेकिन यही सच है. इस गाने को आवाज देने वाले का नाम भुबन बादयाकर (Bhuban Baddokar) है जो पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जहां भुबन मूंगफली खरीदने के लिए ग्राहकों को लुभाने के लिए कच्चा बादाम के लिरिक्स का गाना गाते हुए बेचते हैं.
कच्चा बादाम बन गया इंटरनेट सेंसेशन सॉन्ग
सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाने पर हर रोज रील्स वायरल हो रहे हैं. चूंकि ये गाना न तो किसी स्टार पर फिल्माया गया है और न ही इसका कोई कोरियोग्राफर है. लिहाजा इस पर हर कोई अपने-अपने अंदाज में डांस कर वीडियो शेयर कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sapna choudhary, Sapna choudhary dance