सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी देसी अदाओं से अक्सर फैंस को दीवाना बना देती हैं. सपना का डांस ही नहीं उनका स्टाइल भी सबसे जुदा है, इसलिए अपने फैंस के बीच में वह ‘देसी क्वीन’ (Sapna Choudhary Aka Desi Queen) के नाम से जानी जाती हैं. सपना चौधरी के आपने पंजाबी, हिंदी, भोजपुरी और हरियाणवी स्टाइल में वीडियो खूब देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दिनों सपना के दिल किस पर आ गया है? सपना पर इन दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ खुमार चढ़ गया है, ये हम नहीं उनका लेटेस्ट वीडियो बता रहा हैं, जिसमें वह देसी ‘पुष्पा’ (Pushpa) के अवतार में नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी पर चढ़ा ‘पुष्पा’ का खुमार
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियोज के जरिए फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं. सपना ने हाल ही में एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसको देख लग रहा है कि उन पर भी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का जादू चल गया है, जिस तरह फैंस इस फिल्म के गाने और डायलॉग को लेकर क्रेजी हो गए हैं, वैसी ही क्रेजी देसी क्वीन सपना चौधरी भी हो गई हैं.
सपना का देसी ‘पुष्पा’ अवतार
सपना ने एक वीडियो हाल ही में शेयर किया है, जिसमें वह सूट पहले सिर पर पल्ला लेकर ‘पुष्पा’ के पॉपुलर स्टाइल को फॉलो करती हुईं, फिल्म का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सपना कहती हैं- ‘पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या… फ्लावर नहीं फायर है… झुकूंगा नहीं.’
View this post on Instagram
सपना बोलीं- ‘पुष्पा’… आग लगा दी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने आते ही धूम मचा दी है. वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन लिखा है- ‘पुष्पा’… आग लगा दी. फैंस इस वीडियो को देख खूब कॉमेंट कर रहे हैं. फैंस को सपना का ये दबंग स्टाइल पसंद आ रहा है.
फैंस को भाया सपना का ‘पुष्पा’ स्टाइल
कुछ देर पहले शेयर गए इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक आ गए हैं. फैंस वीडियो पर खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या बात है आप तो छा गए’. एक अन्य ने लिखा, ‘सपना का देसी स्वैग’. सपना के एक फैन ने लिखा- ये पुष्पा बहुत अच्छी है. एक अन्य ने लिखा- ‘टू गुड… ससुराल वालों के सामने झुकने का नहीं…’ एक अन्य ने लिखा, ‘सुबह-सुबह आग लगा दी’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sapna choudhary, Sapna choudhary new video