अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को फिल्म के निर्माता भूषण कुमार द्वारा भारत का पहला मैकलारेन जीटी गिफ्ट में दिया गया था. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई सवारी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिस पर कई सेलेब्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी और अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
कार्तिक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में वो भूषण कुमार के साथ स्वैंकी ऑरेंज मैकलारेन जीटी के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, ‘चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई. मेहनत का फल मीठा होता है सुना था.. इतना बड़ा होगा नहीं पता था. भारत के पहले मैकलारेन जी.टी. (मुझे चीनी खाने के लिए एक नई टेबल दी गई है. मुझे नहीं पता था कि कड़ी मेहनत का नतीजा इतना बड़ा होगा). कैप्शन के लास्ट में उन्होंने फिल्म निर्माता से मजाक में अनुरोध किया, अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर.’
वहीं, कार्तिक की इस तस्वीर पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया जबकि रणवीर सिंह का कमेंट लोगों का ज्यादा पसंद आ रहा है. अभिनेता ने नई लग्जरी कार की प्रशंसा करते हुए लिखा, “उफ्फ यार ब्यूटी.” रणवीर की टिप्पणी का जवाब देते हुए, कार्तिक ने पूछा, “गाड़ी या मैं? (कार या मैं)”. वहीं, रणवीर के कमेंट में ही एक फैन ने कार्तिक से पूछा कि ‘माइलेज क्या देती है भाई?’
बता दें, ‘भूल भुलैया 2‘ 20 मई को रिलीज हुई थी. इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया था और इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई है. यह फिल्म 2006 की ‘भूल भूलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था. कार्तिक की इस फिल्म पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया और अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, और ओटीटी पर भी ये ट्रेंड कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kartik Aryan, Ranveer Singh