इस डांस में सिद्धार्थ शुक्ला और माधुरी दीक्षित की केमिस्ट्री अब यादगार है. (Photo @realsidharthshukla/Instagram Video Grab)
मुंबई. बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के विनर रहे और टीवी के हैंडसम हंक कहे जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार को अचानक निधन हो गया. उन्हें टीवी शो ‘बालिका वधु’ से पहली बार पहचान मिली, लेकिन ‘बिग बॉस 13’ जीतकर वे लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गए थे. उनके इस तरह अचानक दुनिया छोड़ने से टीवी इंडस्ट्री समेत पूरा बॉलीवुड शोक में है. एक्टर एक्ट्रेस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनसे जुड़ी अपनी यादें शेयर कर रहे हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ एक बार बहुत ही रोमांटिक डांस किया था. यह डांस उन्होंने ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर किया था. 12 सप्ताह पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने इस शानदार डांस का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था. इस वीडियो को देखकर यह यकीन करना असंभव सा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं हैं. माधुरी दीक्षित अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस डांस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यह रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो गया था.
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित लाल रंग की साड़ी में बहुत गॉर्जियस दिख रही हैं जबकि सिद्धार्थ ब्लैक कलर के पैंट शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं. ‘तेरा नाम लिया तुझे याद किया’ सॉन्ग ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘राम लखन’ का गाना है. ‘राम लखन’ में यह गाना जैकी श्रॉफ और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी पर फिल्माया गया था. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी काम किया था, लेकिन उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ थी. दोनों के फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आया था और इस वीडियो पर फैंस ने जमकर कमेंट किए थे. उनके इस वीडियो पर 7 लाख 80 हजार लाइक आ चुके हैं. सिद्धार्थ शो में अपनी वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dance Deewane, Madhuri dixit, Sidharth Shukla