शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस साल के लिए दो फिल्मों में कैमियो कर रहे हैं. हाल में रिलीज हुआ आर माधवन स्टारर ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ में उन्हें एक पत्रकार की भूमिका निभाते हुए देखा गया है. शाहरुख रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी कैमियो करते हुए दिखाई देंगे. ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) से शाहरुख ने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. किंग खान को बड़े पर्दे पर कमबैक करता देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं. शाहरुख भले ही कैमियो कर रहे हैं, लेकिन लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं.
इस बीच, ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के सेट से एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें शाहरुख खान को करण जौहर, आर माधवन, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अयान मुखर्जी और नांबी नारायणन के साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में शाहरुख क्रिस्प सूट पहने और बीच में खड़े नजर आ रहे हैं. एक तरफ आर माधवन और ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और दूसरी तरफ रणबीर कपूर, करण जौहर और नंबी नारायणन खड़े हैं.
इस ग्रुप में सभी सभी लोग फोटो के लिए पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं. जहां शाहरुख खान ने ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के हिंदी वर्जन में पत्रकार की भूमिका निभाई, वहीं सूर्या ने फिल्म के तमिल वर्जन में यही भूमिका निभाई. फिल्म में शाहरुख के कैमियो के बारे में बोलते हुए, आर माधवन ने कहा था, “अगर आप मुझसे पूछें, ‘क्या इंडस्ट्री में अच्छे लोग हैं?’ मैं आपको पूरे यकीन के साथ बता सकता हूं कि शाहरुख और सूर्या दोनों ही सुपरस्टार्स ने काफी अच्छे और बिना पैसे लिए इस फिल्म में काम किया है.
आर माधवन ने आगे कहा, “उन्होंने मेरे जैसे किसी व्यक्ति को जो भाव दिखाया, उसके लिए मैं उनका सदा ऋणी हूं क्योंकि मैं एक न्यूकमर हूं और जिस तरह की फिल्में करता हूं और जो पार्टियां नहीं करता हूं, उसके कारण मुझे हमेशा एक आउटसाइडर पर्सन माना जाता है. लेकिन इट्स ओके.”
Rocketry में शाहरुख खान के कैमियो ने जीता फैंस का दिल, बोले- ‘100 गुना बेहतर बना दिया’
कहा जा रहा है ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. करण ने पुष्टि की थी कि शाहरुख का ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक कैमियो है, लेकिन अभी तक उनके किरदार का खुलासा नहीं हुआ है. जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तो फैंस को लगा कि उन्होंने इसमें शाहरुख की झलक देखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: R Madhavan, Ranbir kapoor, Shah rukh khan