शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ से लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और उनके पिता पंकज कपूर खास रोल प्ले कर रहे हैं. शाहिद की तरह उनके फैंस भी ‘जर्सी’ की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
एक्टर ने शनिवार की दोपहर को ट्विटर पर सवाल-जवाब का एक मजेदार सेशन आयोजित किया. एक्टर से बातचीत के दौरान उनके एक फैन ने पत्नी को खुश रखने के उपाय के बारे में पूछा, तो शाहिद ने बड़ा दिलचस्प सा जवाब दिया.
शाहिद ने सवालों के दिए मजेदार जवाब
शाहिद ने फैन का जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने कहा, ‘अगर आप जानते हैं तो सुझाव दें.’ जाहिर है कि शाहिद भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. शाहिद ने अपने ‘पसंदीदा सुपरहीरो’ के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा, ‘मेरा बेटा स्पाइडर मैन से प्यार करता है.’
शाहिद कपूर हैं 2 बच्चों के पिता
कई फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि पिता बनने के बाद, शाहिद कपूर की जिंदगी कैसे बदली? एक्टर को टैग करते हुए एक शख्स ने पूछा, ‘पिता बनने के बाद जिंदगी कैसे बदली? शाहिद ने कहा, ‘रात और दिन की तरह. सभी पैरेंट्स को रिस्पेक्ट.’ शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से 2015 में शादी की थी. इस कपल के दो बच्चे हैं. उन्होंने 2016 में अपनी बेटी मिशा का स्वागत किया, वहीं 2018 में उनके बेटे जैन का जन्म हुआ.
शाहिद कपूर करेंगे डिजिटल डेब्यू
शाहिद से एक अन्य यूजर ने यह भी जानना चाहा कि वे अपने काम और करियर को कैसे बैलेंस कर पाते हैं? इस पर, एक्टर ने जवाब दिया, ‘हर पैरेंट्स से यह सवाल पूछो.’ काम की बात करें, तो शाहिद ‘जर्सी’ में नजर आने वाले हैं. वे जल्द ही राशि खन्ना के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor