शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. (फोटो साभारः Instagram/shahidkapoor)
नई दिल्लीः अपने पसंदीदा काम से दूर जाना हमेशा ही कठिन होता है, फिर वह किसी फिल्म की शूटिंग को अलविदा कहना ही क्यों न हो. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. वे फिल्म ‘जर्सी’ (Shahid Kapoor Jersey) की शूटिंग खत्म कर चुके हैं. अब उन्होंने क्रिकेट मैच खेलते हुए एक वीडियो (Shahid Kapoor Video) शेयर किया है. इससे ‘जर्सी’ से जुड़ी उनकी खूबसूरत यादें ताजा हो गई हैं. शाहिद का यह वीडियो वायरल हो गया है.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलते हुए यह वीडियो शेयर किया है. साथ में, एक्टर ने एक छोटा नोट भी लिखा है. वे लिखते हैं, ‘जर्सी’ के शूट के लगभग एक साल बाद क्रिकेट खेला. मिस कर रहा हूं.’ इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर का रोल निभाएंगे. यह फिल्म इसी नाम से बनी एक तेलुगु फिल्म की हिन्दी रीमेक है. फिल्म में पंकज कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे. वीडियो के बैकग्राउंड में मूल फिल्म के टाइटल ट्रैक की धुन बज रही है.
View this post on Instagram
यह वीडियो शाहिद ने घंटे भर पहले शेयर किया है, जिस पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. वीडियो में शाहिद बड़े क्लासिक अंदाज में लेग साइड की ओर शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. इससे पहले, जून में एक लाइव सेशन के दौरान, शाहिद ने अपने फैंस को बताया था कि फिल्म ‘जर्सी’ इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अगर थिएटर बंद रहते हैं, तो वे एक नई स्ट्रेटजी के साथ आएंगे. शायद वे फिल्म के डिजिटल रिलीज की ओर कदम बढ़ाएं.
ये भी पढ़ें: PICS: नोरा फतेही का जरा हटके अंदाज देखा क्या आपने? साड़ी में भी आग लगा रही हैं एक्ट्रेस
मुमकिन है कि यह फिल्म नवंबर महीने में रिलीज हो जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहिद जल्द ही एक ओटीटी प्रोजेक्ट के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखेंगे. इस साल की शुरुआत में, ऐसी खबरें थीं कि शाहिद एक थ्रिलर सीरीज के साथ वेब डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Instagram video, Shahid kapoor