मीरा-शाहिद का नया घर बेहद खूबसूरत है. (फोटो साभार: mira.kapoor/Instagram)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने मुंबई के पॉश इलाके में अपना नया आशियाना बनाया है. वे अपने बच्चों समेत वर्ली में सी फेसिंग डुप्लेक्स लग्जरी में हाल ही में शिफ्ट हुई हैं. मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नए घर की झलक दिखाई है. किचन में मसालों-दालों के डिब्बे से लेकर लिविंग रुम की तस्वीर शेयर की है. ये नया अपार्टमेंट काफी स्पेशियस है, इसीलिए मीरा को पियानो बजाने का अपना पैशन पूरा करने के लिए जगह भी मिल गई है. मीरा के घर को देखकर फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं.
मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने लिविंग रुप का नजारा दिखाया है. ग्रे कलर की वॉल और फर्नीचर, मैचिंग सोफा, दीवार पर टंगी पेटिंग सब कुछ बेहद क्लासिक और शानदार इंटीरियर का नमूना पेश करता दिख रहा है. शेयर की गई तस्वीर में मीरा व्हाइट कलर के आउटफिट में बड़े ही रिलैक्स मूड में बैठी हुई नजर आ रही हैं. फैंस मीरा के नए घर के स्पेस को देखकर तारीफ कर रहे हैं.
मीरा राजपूत को किचन बहुत पसंद है
इसके अलावा मीरा राजपूत ने इंस्टा स्टोरी पर अपने किचन की झलक दिखाई है. बेहद ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखे गए दाल-मसालों के डिब्बे दिखाए हैं.
मीरा को अपने लिए मिली खास जगह
मीरा राजपूत ने पियानो बजाते हुए एक वीडियो शेयर करके ये भी बताया है कि जब बच्चे मीशा और जेन सो जाते हैं और सारा काम निपट जाता है तो वह पियानो बजाने की प्रैक्टिस करती हैं. मीरा ने पियानो बजाना यूट्यूब से सीखा है. मीरा को फाइनली अपने लिए एक जगह भी मिल गई है.
View this post on Instagram
58 करोड़ का है मीरा शाहिद का नया घर
खबरों की मानें तो मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने ये घर 58 करोड़ रुपए में खरीदा है और खुद ही अपने नए लग्जरी अपार्टमेंट का इंटीरियर तय किया है. इस अपार्टमेंट को शाहिद ने साल 2018 में बुक करवाया था और 2019 मे ंपजेशन भी मिल गया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शाहिद-मीरा अपने इस नए घर में शिफ्ट नहीं हो पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor