मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor)
नई दिल्ली: मीरा राजपूत (Mira Rajput) किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं. शाहिद कपूर की पत्नी होने के बावजूद उनकी अपनी पहचान है. वे भी ज्यादातर स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करती हैं. उन्हें पैपराजी अक्सर एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ स्पॉट करते हैं. अगर आपको उनका मजेदार पक्ष जानना हो, तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आना पड़ेगा, जहां वे लेटेस्ट पोस्ट में नए साल के जश्न से पहले गुजरे साल को याद कर रही हैं.
उन्होंने नए साल का काउंटडाउन शुरू कर दिया है और उन सब चीजों के लिए आभार जताया, जो उन्होंने बीते एक साल में पाया है. वे अपने फैंस को टीज कर रही हैं और उन्हें कुछ नए सरप्राइज देने का वादा कर रही हैं. उन्होंने गुरुवार को अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘आगे बढ़ रही हूं. मैंने इस साल काफी कुछ सीखा, कई चीजों के लिए आभारी हूं और बहुत सारे यादगार पल हैं. नया साल इंतजार कर रहा है. आप सभी लोगों के लिए भी सरप्राइज है. तैयार हैं…’
शाहिद-ईशान के साथ मीरा का फनी वीडियो हो रहा वायरल
मीरा राजपूत ने बीते दिनों अपने पति शाहिद और देवर ईशान के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें तीनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के मोमेंट्स क्रिएट करने की कोशिश हुई है और ‘दिल चाहता है’ गाने का इस्तेमाल हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
मीरा राजपूत ने ईशान खट्टर को मारा थप्पड़
वीडियो में, मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर को उनकी बात न सुनने की वजह से डांट रही हैं, दूसरी ओर शाहिद उन्हें उकसा रहे हैं और उन्हें अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए कहते हैं. जब ईशान दोबारा मीरा के पास जाते हैं, तो वे ईशान को बोलने का मौका नहीं देती हैं और अपनी बात कहने के बाद थप्पड़ मार देती हैं. वीडियो नेटिजेंस को काफी मजेदार लग रहा है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने कमेंट करके अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां ने वीडियो को बताया क्यूट
शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज ‘राज एंड डीके’ में काम कर रही राशि खन्ना ने वीडियो को क्यूट बताया. वीडियो पर शाहिद और ईशान की मां का भी प्यारा सा कमेंट आया है. मीरा राजपूत को बीते दिनों जब एयरपोर्ट स्टाफ ने चैकिंग के लिए रोका था, तो उन्होंने इसे लेकर पोस्ट किया था और गोभी के अचार के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. बता दें कि मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी की थी. वे दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं. मीरा सिर्फ 28 साल की हैं, जबकि शाहिद 41 साल के हैं. काम की बात करें, तो शाहिद आखिरी बार ‘जर्सी’ में नजर आए थे, अब वे वेब सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor