होम /न्यूज /मनोरंजन /New Year का काउंटडाउन शुरू! मीरा राजपूत 2023 में करेंगी ‘नए सरप्राइज’ का खुलासा; फैंस से किया वादा

New Year का काउंटडाउन शुरू! मीरा राजपूत 2023 में करेंगी ‘नए सरप्राइज’ का खुलासा; फैंस से किया वादा

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor)

मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे पति शाहिद कपूर और देवर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: मीरा राजपूत (Mira Rajput) किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं हैं. शाहिद कपूर की पत्नी होने के बावजूद उनकी अपनी पहचान है. वे भी ज्यादातर स्टार्स की तरह सोशल मीडिया पर वक्त बिताना पसंद करती हैं. उन्हें पैपराजी अक्सर एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ स्पॉट करते हैं. अगर आपको उनका मजेदार पक्ष जानना हो, तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आना पड़ेगा, जहां वे लेटेस्ट पोस्ट में नए साल के जश्न से पहले गुजरे साल को याद कर रही हैं.

उन्होंने नए साल का काउंटडाउन शुरू कर दिया है और उन सब चीजों के लिए आभार जताया, जो उन्होंने बीते एक साल में पाया है. वे अपने फैंस को टीज कर रही हैं और उन्हें कुछ नए सरप्राइज देने का वादा कर रही हैं. उन्होंने गुरुवार को अपनी एक खूबसूरत तस्वीर के साथ दिए कैप्शन में लिखा, ‘आगे बढ़ रही हूं. मैंने इस साल काफी कुछ सीखा, कई चीजों के लिए आभारी हूं और बहुत सारे यादगार पल हैं. नया साल इंतजार कर रहा है. आप सभी लोगों के लिए भी सरप्राइज है. तैयार हैं…’

Mira Kapoor, Mira Kapoor new year surprise, Mira Kapoor new surprises, Mira Kapoor new year plan, Mira Kapoor Shahid Kapoor, Mira Kapoor surprisev fans, Mira Kapoor funny Video, Mira Kapoor new year resolution, Mira Rajput Instagram, Shahid Kapoor wife Mira, Mira Rajput airport, Mira Rajput Airport checking, Mira Rajput Post Viral, Mira Rajput reveals why she was stopped at airport, Mira Rajput punjabi, Mira Rajput carrying Gobhi ka achaar, mira rajput shahid kapoor, mira rajput shahid kapoor age difference, mira rajput shahid kapoor love story, mira rajput shahid kapoor wedding, mira rajput shahid kapoor marriage photos, mira rajput shahid kapoor wife, mira rajput shahid kapoor arranged marriage, mira rajput shahid kapoor koffee with karan, mira rajput shahid kapoor son, mira rajput shahid kapoor pictures, mira rajput age, mira rajput education, mira rajput instagram, mira rajput movies, mira rajput age at marriage

(फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor)

शाहिद-ईशान के साथ मीरा का फनी वीडियो हो रहा वायरल
मीरा राजपूत ने बीते दिनों अपने पति शाहिद और देवर ईशान के साथ मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें तीनों साथ में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, शाहिद की फिल्म ‘कबीर सिंह’ के मोमेंट्स क्रिएट करने की कोशिश हुई है और ‘दिल चाहता है’ गाने का इस्तेमाल हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

मीरा राजपूत ने ईशान खट्टर को मारा थप्पड़
वीडियो में, मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर को उनकी बात न सुनने की वजह से डांट रही हैं, दूसरी ओर शाहिद उन्हें उकसा रहे हैं और उन्हें अपनी मर्दानगी दिखाने के लिए कहते हैं. जब ईशान दोबारा मीरा के पास जाते हैं, तो वे ईशान को बोलने का मौका नहीं देती हैं और अपनी बात कहने के बाद थप्पड़ मार देती हैं. वीडियो नेटिजेंस को काफी मजेदार लग रहा है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने कमेंट करके अपने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

शाहिद कपूर और ईशान खट्टर की मां ने वीडियो को बताया क्यूट
शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज ‘राज एंड डीके’ में काम कर रही राशि खन्ना ने वीडियो को क्यूट बताया. वीडियो पर शाहिद और ईशान की मां का भी प्यारा सा कमेंट आया है. मीरा राजपूत को बीते दिनों जब एयरपोर्ट स्टाफ ने चैकिंग के लिए रोका था, तो उन्होंने इसे लेकर पोस्ट किया था और गोभी के अचार के लिए अपना प्यार जाहिर किया था. बता दें कि मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी की थी. वे दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं. मीरा सिर्फ 28 साल की हैं, जबकि शाहिद 41 साल के हैं. काम की बात करें, तो शाहिद आखिरी बार ‘जर्सी’ में नजर आए थे, अब वे वेब सीरीज ‘फर्जी’ से ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.

Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें