होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान ने जब मां को लेकर कही थी दिल की बात, फैंस के फिर छलक आए आंसू, एक बोला- 'बेटे ने जीत ली दुनिया'

शाहरुख खान ने जब मां को लेकर कही थी दिल की बात, फैंस के फिर छलक आए आंसू, एक बोला- 'बेटे ने जीत ली दुनिया'

शाहरुख खान की मां का डायबिटीज के चलते देहांत हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@fan_vom_king_of_bollywood)

शाहरुख खान की मां का डायबिटीज के चलते देहांत हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@fan_vom_king_of_bollywood)

Shahrukh khan Mother: शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि काश उनकी मां स्वर्ग से 'ग्रेट वॉल ऑफ चाइना' पर उनकी फिल्में देख रह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) दुनिया के सबसे सफल और अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. वे अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर अपने फैंस को बताते रहे हैं और यह भी कि वे अपनी मां से कितना प्यार करते हैं. वे सोचते हैं कि काश उनकी मां ने उन्हें 70 एमएम स्क्रीन पर देखा होता, लेकिन वे उन्हें 1990 में छोड़कर चली गईं. किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी मां की कब्र के आगे उनके प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर रहे हैं. वीडियो पर उनके फैंस कमेंट करके अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.

शाहरुख खान ने बॉलीवुड में अपना पहला अवॉर्ड 1992 में जीता था, जिसे उन्होंने अपनी स्वर्गीय मां लतीफ फातिमा खान को समर्पित किया था और अपनी स्पीच से सभी को इमोशनल कर दिया था. किंग खान की मां का डायबिटीज के चलते 1990 में देहांत हो गया था. वे जब आईसीयू में मौत से लड़ रही थीं, तब शाहरुख खान अस्पताल के पार्किंग एरिया में मां के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे.

View this post on Instagram

A post shared by SRK VIBE (@srkvibe2.0)


सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उन्हें अफसोस है कि मां उनकी सफलता नहीं देख पाईं. उन्होंन कहा था, ‘मैं चाहता हूं कि मां मुझे 70 एमएम में देखें, उससे भी कहीं बड़ा जो मैं आज हूं.’ सिमी ने जब शाहरुख खान को अवॉर्ड लेते समय उनकी स्पीच के बारे में याद दिलाया, तो एक्टर बोले, ‘उस समय, मैं अपनी मां को बहुत याद कर रहा था.’

57 साल के शाहरुख खान का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसके बैकग्राउंड में इसी इंटरव्यू की बातचीत सुनाई दे रही है. शाहरुख मां की कब्र के सामने खड़े होकर उन्हें याद कर रहे हैं. फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर कमेंट करता है, ‘उनके बेटे ने पूरी दुनिया जीत ली, दुख की बात है शाहरुख. अगर वे आज जिंदा होतीं तो कितना गर्व महसूस करतीं, लेकिन वे अभी भी तुम्हें देख रही हैं.’ एक्टर को दर्शक अगली बार ‘जवान’ और ‘डंकी’ में दखेंगे. दोनों फिल्में इस साल के आखिर तक रिलीज हो जाएंगी.

Tags: Shah rukh khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें