होम /न्यूज /मनोरंजन /शाहरुख खान के फेमस गाने पर चीनी बच्चे का धांसू डांस, सलमान की Ex गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, वायरल हो रहा VIDEO

शाहरुख खान के फेमस गाने पर चीनी बच्चे का धांसू डांस, सलमान की Ex गर्लफ्रेंड ने लुटाया प्यार, वायरल हो रहा VIDEO

'मोहब्बतें' के गाने पर चाइनीज बच्चे का ठुमका. (फोटो साभार: file/Viral Bhayani)

'मोहब्बतें' के गाने पर चाइनीज बच्चे का ठुमका. (फोटो साभार: file/Viral Bhayani)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल ...अधिक पढ़ें

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों और गानों के दीवाने दुनिया भर में लोग हैं. एक समय तो सोवियत संघ और चीन में भारतीय फिल्मों और गानों की धूम मची रहती थी. ये सिलसिला आज भी कायम है. करीब 23 साल पहले आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अमिताभ बच्चन स्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘मोहब्बतें’ जबरदस्त हिट हुई थी. इस फिल्म के एक फेमस गाने पर चीन के बच्चे ने इतना शानदार डांस किया है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को भी प्यार आ गया.

कहते हैं कि गाने और संगीत किसी भी देश, भाषा की सरहद से ऊपर होते हैं. अक्सर हिंदी फिल्मी गानों पर विदेशी लोगों को ठुमकते या कई बार गाते देखा जाता है. भले ही उन्हें हिंदी समझ नहीं आती हो लेकिन बॉलीवुड के गाने और डांस खूब समझ आते हैं. अब इसी चाइनीज बच्चे को देख लीजिए, इसके डांस को देख शर्तिया आपको भी प्यार हो जाएगा.

वायरल हो रहा चाइनीज बच्चे का बॉलीवुड डांस
‘मोहब्बतें’ फिल्म के फेमस गाने ‘आंखे खुली हो बंद, दीदार उनका होता है’ पर एक चाइनीज बच्चे ने इतनी खूबसूरती से एक्टर्स के स्टेप्स फॉलो किए हैं कि देखते ही देखते ये वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. छोटे से चाइनीज बच्चे ने गजब का ठुमका लगाया है और एक्सप्रेशन दिए है. बच्चे के डांस स्किल्स को देख संगीता बिजलानी ने लिखा ‘सो क्यूट’. इस बच्चे की क्यूटनेस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस बच्चे के डांस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. आप भी देखिए-


ये भी पढ़िए-करियर के पीक पर 3 बच्चों के पिता से हुआ प्यार, शादी तो की लेकिन नहीं बन पाईं वाइफ, सिंगल हैं ये एक्ट्रेस

शाहरुख-अमिताभ की शानदार फिल्म  ‘मोहब्बतें’
बता दें कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बतें’ गुरुकुल कॉलेज के सख्त प्रिंसिपल नारायण की कहानी बताती है, जिनकी बेटी मेघा कॉलेज में एक संगीत शिक्षक राज के प्यार के चलते आत्महत्या कर लेती है. फिल्म की कहानी तीन गुरुकुल छात्रों और उनकी लव लाइफ के इर्द-गिर्द बुनी गई है. इस फिल्म में प्रिंसिपल की भूमिका अमिताभ बच्चन ने निभाया है. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के अलावा उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, किम शर्मा, जिमी शेरगिल और प्रीति झंगियानी भी हैं.

Tags: Aishwarya rai, Amitabh bachchan, Shah rukh khan, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें