शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इंडस्ट्री को वो नाम हैं, जिनको अब हर कोई जानता है. बिग बॉस में ‘पंजाब की कैटरीना’ के नाम से फेमस हुईं शहनाज आज टीवी का का बड़ा नाम हैं. शहनाज गिल के लिए 27 जनवरी बेहद खास है, क्योंकि यही वो दिन हैं, जिस दिन उन्होंने जन्म (Shehnaaz Gill Birthday) लिया था. शहनाज का ये बर्थडे उनके लिए बिलुकल खास नहीं होगा, क्योंकि उनके सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अपने प्यार से उन्हें स्पेशल फील कराने की कोशिश कर रहे हैं. शहनाज के भाई शहबाज ने अपनी बहन का एक वीडियो शेयर (Shehbaz extends heartfelt wishes to Shehnaaz Gill) किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
28 बरस की हुईं शहनाज गिल
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज 28 साल की हो गई हैं. अपने फैंस के बीच में सना के नाम से फेमस शहनाज को खास पहचान सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 13 से मिली. यहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ उनकी दोस्ती और केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया. फैंस ने इस जोड़ा को #sidnaaz नाम दिया, जिनको खूब प्यार मिला. आज शहनाज के स्पेशल दिन पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं, वहीं उनके भाई शहबाज ने सना के नाम एक पोस्ट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
शहनाज के भाई ने शेयर किया खास वीडियो
शहबाज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बहन की बिग बॉस जर्नी को फिर याद किया है, जब उन्होंने बहन को सपोर्ट करने के लिए घर में एंट्री ली थी. इस वीडियो में उन्होंने अपने गाने को ही लगाया है. गाने के बोल हैं- ‘मैं तेरा भाई तू मेरी बहना’. बहन को इस खास दिन पर शहबाज ने स्पेशल फील कराने की कोशिश की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन… तेरे बिना मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं कुछ भी नहीं हूं. लव यू . आशीर्वाद हमेशा बना रहे… रब करे तेनु मेरी वी उम्र लग जावे. इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी भी शेयर की है.
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 के फिनाले में दिखेंगी शहनाज
शहनाज गिल जल्द एक बार फिर से बिग बॉस में दिखाई देने वाली हैं. बिग बॉस सीजन 15 के फिनाले में सना अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगी. शो का प्रोमो सामने आ चुका हैं, जिसको देख फैंस की आंखे नम हो रही हैं.
शहनाज गिल की नेटवर्थ
सिंगर और एक्टर शहनाज गिल, ‘सरपंच’, ‘बर्बरी’, ‘वहम’ सहित कई गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहनाज गिल की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपये है. वहीं, उनके पास चंडीगढ़ और मुंबई में घर भी है. बताया जाता है कि शहनाज के पास रेंज रोवर एस5, होंडा सिटी, जैगुआर कार भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shehnaaz Gill