होम /न्यूज /मनोरंजन /शहनाज गिल के लिए पिता ने लिया ये फैसला, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उठाया ये कदम

शहनाज गिल के लिए पिता ने लिया ये फैसला, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उठाया ये कदम

शहनाज गिल के पिता बेटी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं. फाइल फोटो

शहनाज गिल के पिता बेटी के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहते हैं. फाइल फोटो

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता से भी बेटी की ये हालत देखी नहीं जा ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद को 14 दिन हो गए हैं, लेकिन शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी इस गम से खुद को निकाल नहीं पा रही हैं. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी जो तस्वीरें सामने आईं, वो लोगों से भुलाए नहीं भूली जा रही हैं. सिद्धार्थ से बहुत प्यार करने वालीं शहनाज गिल खुद को अब अकेला महसूस कर रही हैं. शहनाज के पिता संतोख सिंह गिल (Santokh Singh Gill) से भी बेटी की ये हालत देखी नहीं जा रही हैं. इसलिए अपनी बेटी के लिए उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए, एक फैसला लिया, जिससे उनकी बेटी के चेहरे पर मुस्कान आ सके.

    शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का दुखद हाल देख पिता संतोख सिंह गिल (Santokh Singh Gill) ने बेटी की चेहरे पर मुस्कान लाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने हाथ पर बेटी के नाम का टैटू बनवाया है. उनके टैटू की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

    Shehnaaz Gill, Santokh Singh Gill, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla death, Santokh Singh Gill tattoo, Shehnaaz Gill father, Sidharth Shukla death, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला,

    संतोख सिंह गिल की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो साभार-@2712sidnaaz/Instagram

    तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस टैटू में प्रार्थना के लिए दोनों एक जोड़े और साथ साथ गुलाब भी बना है. वहीं, बीच में शहनाज गिल का नाम लिखा है.

    Shehnaaz Gill, Santokh Singh Gill, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla death, Santokh Singh Gill tattoo, Shehnaaz Gill father, Sidharth Shukla death, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला,

    संतोख सिंह गिल ने अपनी बेटी के लिए ये कदम उठाया है. फोटो साभार-@2712sidnaaz/Instagram

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुखद समय से शहनाज को बाहर निकालने के लिए सिद्धार्थ की मां उनका पूरा ध्यान रख रही हैं. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि शहनाज न किसी से बात कर रही हैं, वह अकेले गुमसुम रहती हैं. इस दौरान सिद्धार्थ की मां उनका ध्यान रख रही हैं और उन्हें एक पल के लिए भी नहीं छोड़ रही हैं. क्योंकि सिद्धार्थ का परिवार ये नहीं चाहता कि शहनाज इस गम के साथ अपना जीवन बिताएं.

    Shehnaaz Gill, Santokh Singh Gill, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla death, Santokh Singh Gill tattoo, Shehnaaz Gill father, Sidharth Shukla death, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला,

    टैटू का फाइनल लुक. फोटो साभार-@2712sidnaaz/Instagram

    बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रीता, शहनाज को काम पर वापस जाने के लिए मोटिवेट कर रही हैं. वह उन्हें दोस्तों से मिलने के लिए बोल रही हैं ताकि वह अपने दुख को भूल कर काम पर फोकस करें.

    Tags: Shehnaaz Gill, Sidharth Shukla, Sidharth Shukla Death

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें