सलमान खान (Salman Khan) स्टारर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस इस फिल्म में शहनाज की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं. अब शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके लिए उनके फैंस का मानना है कि यह वीडियो ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के सेट का है. इस वीडियो में शहनाज अपने कॉस्ट्यूम में वैनिटी वैन से उतरती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो धुंधला जरूर है, लेकिन फैंस को उनकी चहेती स्टार के दर्शन कराने में कामयाब रहा.
वीडियो में शहनाज गिल को एक वैनिटी वैन से उतरते हुए देखा जा सकता है. साड़ी पहने और बालों में गजरा लगाए हुए शहनाज दूर से भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फैंस का मानना है कि यह वीडियो शहनाज की पहली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali)’ के सेट का ही है. इससे पहले, शनिवार को सलमान खान ने फिल्म का पहला लुक जारी किया था. फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ लंबे समय से चर्चे में है.
View this post on Instagram
फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज
फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े के अलावा आयुष शर्मा और एक्टर जहीर इकबाल भी हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म में राघव जुयाल भी एक खास भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर फैंस के बीच लंबे समय से जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म के डायरेक्शन का कार्यभार सलमान ने दोस्त और निर्माता साजिद नाडियाडवाला के कंधों पर है. दो महीने पहले, फिल्म सिटी में इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक महंगा सेट तैयार किया गया था.
‘बिग बॉस 13’ के बाद रातों-रात स्टार बन गई थीं शहनाज
शहनाज गिल जब साल 2019 में ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में आई थीं, तब उन्होंने खुद को ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ कहकर इंट्रोड्यूस किया था. शो खत्म होते-होते शहनाज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन गई और वह सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो गईं. आज शहनाज लाखों दिलों पर राज करती हैं. वह अपनी पॉपुलैरिटी को कितना एन्जॉय कर रही हैं, इस बात का खुलासा खुद शहनाज ने ही किया है, जब हाल ही में उन्होंने कहा था कि ‘मैं इसी के लिए तरस रही थी कि लोग मुझे देखें’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kabhi Eid Kabhi Diwali, Salman khan, Shehnaaz Gill