शहनाज गिंल ने अपने घर की गली में किया गिद्दा. (फोटो साभार: shehnaazgill/Instagram)
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों पंजाब में हैं. अपने गांव और लोगों के साथ समय बिताती शहनाज बेहद खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक दिन पहले अपने पिंड यानी गांव में ट्रैक्टर पर बैठ अपने खेतों के दर्शन करवाए थे. अब उन्होंने अपने घर के बाहर, गली में फैमिली और आस-पड़ोस के लोगों संग गिद्दा (Shehnaaz Gill Giddha Dance) करके फैंस का दिल जीत लिया है. शहनाज के इस वीडियो पर फैंस जमकर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें खुश रहने की दुआ दे रहे हैं.
टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए शहनाज गिल को जो पॉपुलैरिटी मिली थी, वह दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. शहनाज की मासूम अदाओं ने उन्हें जबरदस्त सफलता दिलाई थी. इन दिनों शहनाज अपनों के बीच पंजाब में समय बिता रही हैं.
गिद्दा करतीं नजर आईं शहनाज गिल
शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शहनाज अपने घर की गली में कई बुजुर्ग महिलाओं और कुछ नौजवानों संग पंजाब का फेमस डांस गिद्दा और बोलियां करती नजर आ रही हैं. लाइट पर्पल कलर के सूट में सिंपल सोबर शहनाज बिना मेकअप के स्लीपर में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
शहनाज को खुश रहने की दुआ दे रहे फैंस
हंसती खिलखिलाती शहनाज की इस अदा पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ‘खुश हूं कि मेरी पुरानी गिल लौट आई’, दूसरे ने लिखा ‘किन्नी सोणी लगदी हो’, वहीं एक ने लिखा ‘इस तरह देखकर मजा ही आ गया’. इसके अलावा लोगों को पंजाब का कल्चर गिद्दा,बोलियां की याद आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि ‘कितनी क्यूट हो शहनाज, हम तुम्हें हमेशा खुश देखना चाहते हैं, अपनी फैमिली के साथ फन करता देख अच्छा लग रहा है’. वहीं एक ने आहें भरते हुए लिखा कि ‘सना की गली वाले लोग कितने लकी है, इसे देख सकते हैं, मिल सकते हैं’.
सिद्धार्थ शुक्ला को मिस करती हैं शहनाज गिल
‘बिग बॉस 13’ के दौरान शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया था. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था, फैंस हमेशा से चाहते थे कि ‘सिडनाज’ की जोड़ी एक हो जाए लेकिन अचानक सिद्धार्थ के निधन से शहनाज बुरी तरह टूट गईं. उन्हें संभलने में काफी वक्त लगा. ऐसे में शहनाज को खुश देख फैंस को राहत मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss 13, Shehnaaz Gill, Siddharth Shukla