'शोले (Sholay)' 'ट्रेंड हो रहा है.
मुंबई. भारत और इंग्लैंड के (India vs England) बीच 5 टेस्ट मैट और पांच 20-20 मैच की सीरीज के बाद अब आज पुणे में दोनों क्रिकेट टीम तीसरा और फाइनल वनडे मैच खेल रहे हैं. पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेल खेला जा रहा है. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस टॉस के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड (Bollywood) की एवर ग्रीन फिल्म 'शोले (Sholay)' ट्रेंड होने लगी है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर 'शोले (Sholay)' ट्रेंड हो रही है. दरअसल, वनडे सीरीज में दोनों मैचों में अभी तक इंग्लैंड टॉस जीतती आई है. लगातार इंग्लैंड के टॉस जीतने पर सोशल मीडिया लोग कह रहे हैं कि ये टॉस बिलकुल शोले के सिक्के की तरह हो गया है.
दरअसल, शोले के 'जय-वीरू' की जोड़ी को फिल्म में अक्सर टॉस करते देखा गया. अमिताभ कोई भी फैसला लेने से पहले टॉस किया करते हैं. इस टॉस को धमेंद्र कभी नहीं जीते और हमेशा अमिताभ की जीत हूं, इसलिए लोग इस टॉस को भी 'शोले' से जोड़कर देख रहे हैं.
1975 में रिलीज हुई शोले का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. इस फिल्म का जिक्र किए बिना हिंदी सिनेमा की कोई कहानी पूरी नहीं हो सकती. फिल्म में हेमा मालिनी, जया बच्चन (जया भादुरी), अशरानी, जगदीप ने भी अहम किरदारों से समां बांध दिया था. आज भी इस फिल्म के डायलॉग्स कई मौकों पर बोले जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment, Sholay, Virat Kohli
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत
अमेरिका में आर्कटिक ब्लास्ट से हालात बदतर, -79 डिग्री ठंड से लॉकडाउन जैसी स्थिति, स्कूल बंद