सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) की शूटिंग शुरू कर दी है, जो अमेजन प्राइम वीडियो में दिखाई जाएगी. दोनों फिलहाल गोवा में एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने रविवार 15 मई को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में रोहित शेट्टी को कैमरे के पीछे काम करते हुए देखा जा सकता है. सिद्धार्थ शूट के दौरान घायल हो जाते हैं. रोहित शेट्टी के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए, सिद्धार्थ ने अपनी बाहें दिखाईं. वे कैप्शन में लिखते हैं, ‘रोहित शेट्टी का एक्शन हीरो असली खून और पसीना बहाता है! रोहित सर गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीन के शूट के दौरान कैमरे के साथ काम करते हुए.’
View this post on Instagram
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर एक्साइटेड हुए फैंस
रोहित ने इससे पहले अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे हाथों में कैमरा पकड़े नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ ने जैसे ही तस्वीर और वीडियो शेयर किया, उनके फैंस ने उनकी तारीफ. एक यूजर लिखता है, ‘यह बहुत क्रेजी और फास्ट है. हम ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को लेकर एक्साइटेड हैं.’ एक अन्य फैन ने एक्टर के प्रति सम्मान जाहिर किया.
रोहित शेट्टी चाहते हैं कुछ बड़ा बनाना
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ रोहित शेट्टी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने एक इवेंट में इसे लेकर कहा था, ‘मेरा एकमात्र मकसद इसे सबसे बड़ी सीरीज बनाना है. हम काफी विदेशी सीरीज देख रहे हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन समय आ गया है कि भारत से कुछ निकल कर सामने आना चाहिए. यही मैं करना चाहता हूं.’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘मिशन मजनू’ में भी आएंगे नजर
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी होंगे. काम की बात करें, तो सिद्धार्थ के पास ‘मिशन मजनू’ भी है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना हैं. दूसरी ओर, रोहित, रणवीर सिंह स्टारर ‘सर्कस’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वे बाद में ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को होस्ट भी करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rohit shetty, Sidharth Malhotra