विद्युत जामवाल के ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला ने निकाली गलती, बोले- सम्मान पूरा है लेकिन...

सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स करते नजर आते हैं.
विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने मार्शल आर्ट परंपरा से प्रेरित होकर कलारीपयत्तु (Kalaripayattu) स्किल्स को दिखाया. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गलती निकाल दी.
- News18Hindi
- Last Updated: April 9, 2021, 10:47 AM IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अपनी एक्टिग के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर विद्युत काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट में मार्शल आर्ट परंपरा से प्रेरित होकर कलारीपयत्तु (Kalaripayattu) स्किल्स को दिखाया, जिसको देख लोग दंग हो गए. इस स्किल को दिखाते हुए उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्वीट किया, जिसपर उन्होंने कैप्शन भी लिखा. विद्युत जामवाल के इस ट्वीट में 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने गलती निकाल दी.
दरअसल, विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा‘कलारीपयत्तु कहता है कि अगर आप बिना रुके आगे बढ़ना चाहते हैं तो जब आपका मन कहता हो तो रुको मत.' इस तस्वीर में विद्युत एक पैर पर खड़े नज़र आ रहे हैं उनका दूसरा पैर भी हवा में है और दोनों हाथ भी एकदम सीधे हवा में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनकी फिट और मस्कुलर बॉडी दिखाई दे रही है. विद्युत के इस तस्वीर की जहां ऋतिक रोशन और नेहा धूपिया ने तारीफ की वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने उनके कैप्शन में गलती पकड़ ली.

सिद्धार्थ ने विद्युत की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ‘#Kalaripayattu का पूरा सम्मान करते हुए लेकिन अनस्टॉपेबल शब्द का मतलब ही है कि आप रुके नहीं... चाहे आपका दिमाग कहे या कोई अन्य आपसे कह रहा हो.'

विद्युत भी सिद्धार्थ को जवाब देने में पीछे नहीं रहे. विद्युत लिखा- ‘शुक्ला जी, आप जो बोलें वो सही, क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं.'
विद्युत जामवाल को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है. जिस लेवल का एक्शन विद्युत कर दिखाते हैं, वो देख कई लोग दांतो तले उंगली दबा जाएं. एक्टर आसानी से मुश्किल से मुश्किल स्टंट कर जाते हैं. कई तरह के मार्शल आर्ट फॉर्म में माहिर हो चुके विद्युत हमेशा अपने फैंस को हैरान करने वाले काम करते हैं.
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें अपनी शानदार बॉडी की वजह से 'कमांडो' सीरीज में काम करने का मौका मिला है. इसके अलावा उनकी 'खुदा हाफिज' भी काफी पसंद की गई है.
दरअसल, विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा‘कलारीपयत्तु कहता है कि अगर आप बिना रुके आगे बढ़ना चाहते हैं तो जब आपका मन कहता हो तो रुको मत.' इस तस्वीर में विद्युत एक पैर पर खड़े नज़र आ रहे हैं उनका दूसरा पैर भी हवा में है और दोनों हाथ भी एकदम सीधे हवा में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनकी फिट और मस्कुलर बॉडी दिखाई दे रही है. विद्युत के इस तस्वीर की जहां ऋतिक रोशन और नेहा धूपिया ने तारीफ की वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने उनके कैप्शन में गलती पकड़ ली.



विद्युत भी सिद्धार्थ को जवाब देने में पीछे नहीं रहे. विद्युत लिखा- ‘शुक्ला जी, आप जो बोलें वो सही, क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं.'
विद्युत जामवाल को उनकी एक्टिंग से ज्यादा एक्शन की वजह से जाना जाता है. जिस लेवल का एक्शन विद्युत कर दिखाते हैं, वो देख कई लोग दांतो तले उंगली दबा जाएं. एक्टर आसानी से मुश्किल से मुश्किल स्टंट कर जाते हैं. कई तरह के मार्शल आर्ट फॉर्म में माहिर हो चुके विद्युत हमेशा अपने फैंस को हैरान करने वाले काम करते हैं.
एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें अपनी शानदार बॉडी की वजह से 'कमांडो' सीरीज में काम करने का मौका मिला है. इसके अलावा उनकी 'खुदा हाफिज' भी काफी पसंद की गई है.