सोनू सूद फिर जरूरतमंदों की मदद को आगे आए (फोटो साभारः Instagram/Sonu Sood)
नई दिल्लीः देश में कोरोना (Covid 19) महामारी के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं. अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी होने लगी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी हो गई है. ऐसे में एक बार फिर सोनू सूद (Sonu Sood) लोगों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. इस ट्विटर पर #SonuSood सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, जब से देश में कोरोना का कहर बरपा है, तब से सोनू सूद लोगों की मदद में लगे हुए हैं.
लोग सोशल मीडिया (Sonu Sood Twitter) के जरिए एक्टर से मदद मांगने में कोई संकोच नहीं करते हैं और एक्टर भी किसी जरूरतमंद को निराश नहीं करते हैं. अब वे इंदौर वासियों (Sonu Sood Indore) की मदद को आगे आए हैं, जहां कोरोना के चलते हालात बेहद खराब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इंदौर के एक अस्पताल को 10 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाएं हैं.
इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से बुनियादी सुविधाओं का अभाव हो गया है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है. जब सोनू को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने एक अस्पताल की मदद के लिए 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजे हैं. सोनू के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे इंदौर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते नजर आ रहे हैं. साथ में वे इस मुद्दे के बारे में भी बता रहे हैं.
वे बताते हैं कि उन्हें पता चला है कि इंदौर के लोग संघर्ष कर रहे हैं, क्योंकि इंदौर में ऑक्सीजन और दवाई (रेमेडिसविर) की कमी है. इसलिए उन्होंने उनके लिए 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजने और उन्हें इस मामले को निपटने में मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने सभी को अपना ध्यान रखने के लिए कहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sonu sood, Sonu Sood News