मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर देश में महामारी का रूप लेती जा रही है. कोरोना वायरस की पहली लहर में जब प्रवासी मजदूर समाज, शासन और प्रशासन सबसे निराश होकर पैदल ही या अपनी कष्टकारी व्यवस्था से घर हजारों किलोमीटर दूर स्थित घर जाने लगे, तो ऐसे मजदूरों के दुखों को मिटाने के लिए बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सामने आए. उन्होंने मजदूरों को ससम्मान घर पहुंचाने की व्यवस्था की. इसके बाद से वे लगातार देशभर में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.
सोनू सूद ने 25 अप्रैल शनिवार को एक टेलिग्राम ऐप लॉन्च किया जिसके माध्यम से वे देश भर में जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल में बेड, मेडिसिन्स और ऑक्सीजन उपलब्ध कराएंगे. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील की. उन्होंने लिखा था- 'अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ Telegram चैनल पे 'India Fights With Covid' पर हाथ से हाथ मिलाएँगे .. देश को बचाएँगे.'

सोनू सूद की पोस्ट.
सोनू सूद खुद कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. संक्रमित होने के दौरान भी उन्होंने लोगों की मदद करने का काम जारी रखा. सूद ने बुधवार को बताया है कि लोगों की मदद करने में उन्हें अधिक खुशी मिलती है. सूद ने ट्वीट में लिखा है- 'आधी रात के समय यदि आप बहुत कॉल्स करके कुछ लोगों की जान बचाने के लिए हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था करके कुछ लोगों की जान बचाता हूं. मैं कसम खाकर कहता हूं. जितनी 100 करोड़ की कोई फिल्म नहीं दे सकती, ये मुझे उससे लाखों गुना अधिक संतुष्टि देता है. जब लोग हॉस्पिटल्स के बाहर बेड का इंतजार कर रहें हो तो मुझे नींद नहीं आती.’
इससे पहले सोनू सूद ने देश के हर जरूरतमंद को एंटी कोरोना वैक्सीन लगाने की एक पहल शुरू कर चुके हैं. इसके लिए उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर सभी देशवासियों से मदद मांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, 'जरूरत के इस भयानक समय में, जल्द संक्रमित हो जाने वाले भारतीयों को एंटी कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए हमें आपके मदद की जरूरत है. आओ, स्वास्थ्य से जुड़े इस मुहिम का समर्थन करें और मेरे साथ जुड़ें. Network18Group और फेडरल बैंक की इस मुहिम से जुड़ें. ‘वैक्सीन लगाया क्या’.'undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Sonu sood
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 20:38 IST