सोनू सूद (Sonu Sood) बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिनसे जनता अपनी परेशानी शेयर करती रहती है. सोनू भी कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic First Phase) के शुरुआती दौर से फैंस की समस्या को सुलझाने की कोशिश में जुटे रहते हैं, और हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कई बार फैंस उनके सामने अजीबो-गरीब मांग रख देते हैं जिसे सोनू हंसते-हंसते पूरा करते हैं. दवा से लेकर रोजगार की मांग तक तो बात समझ आती है लेकिन उनसे बिजली का मीटर लगवाने की मांग हुई तो सोनू ने मजेदार रिएक्शन दिया.
सोनू सूद के फैन की डिमांड
सोनू सूद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सोशल मीडिया यूजर्स की मांग को शेयर किया. प्रिया दुबे नामक एक महिला ने अपना बिजली कनेक्शन नंबर लिखते हुए लिखा, ‘सर मेरे बिजली मीटर में डिस्प्ले का प्रॉब्लम था जिसके चलते मेरा बिजली का बिल 12 सौ रुपये आ रहा है. मैं पिछले 2 महीने से बिजली विभाग के चक्कर काट रही हूं लेकिन मेरा मीटर रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. प्लीज मदद करें.’ इस पर सोनू ने मदद करते हुए प्रिया के घर मीटर रिप्लेस करवा दिया. लेकिन उसकी डिमांड को शेयर कर लिखा, ‘कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे बिजली का मीटर लगाना पड़ेगा.’
सोनू सूद ने लगवाया बिजली मीटर
प्रिया नामक फैन ने बकायदा नए मीटर का फोटो सोनू सूद को भेजकर धन्यवाद देते हुए लिखा कि अर्जेंट कोऑपरेशन के लिए थैंक यू, मेरा नया मीटर लग गया. इसे भी सोनू ने टैग करके लिखा, ‘आज आपने मुझसे बिजली का नया मीटर भी लगवा लिया.’
आज आपने मुझ से बिजली का नया मीटर भी लगवा किया 😂🙏 https://t.co/5nI5O7NIbs pic.twitter.com/muEoyN3Ozv
— sonu sood (@SonuSood) January 17, 2022
ये भी पढ़िए-कृष्णा अभिषेक को मामा गोविंदा पर आया प्यार, The Kapil Sharma Show पर कही दिल की बात
दरअसल, सोनू सूद के इसी तरह के मदद की वजह से भी लोगों को इस एक्टर पर भरोसा होता है. लोगों को लगता है कि आप किसी तरह की समस्या लेकर सोनू के पास जाइए, वह मदद मिल ही जाएगी. स्कूली बच्चे-बच्चियों को पढ़ाने के लिए साइकिल देते हैं तो कभी जरूरतमंदों के लिए दवा का इंतजाम करते हैं. कोरोना की तीसरी लहर के शुरू होते ही सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक बार फिर भरोसा दिलाया था कि मैं आपके साथ खड़ा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sonu sood, Sonu Sood News