हरियाणवी गाने 'अफेयर' के लगातार बढ़ रहे व्यूज.
मुंबई. बॉलीवुड हो, टॉलीवुड हो, भोजपुरी हो या कोई भी अन्य क्षेत्रीय सिनेमा… इन इंडस्ट्री के सितारे भले ही अलग भाषा की फिल्में करते हों लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग हर जगह होती है. खास तौर पर ये सितारे जब म्यूजिक वीडियोज में आते हैं तो इन्हें लेकर क्रेज और भी बढ़ जाता है क्योंकि संगीत के जरिए ये और बेहतर तरीके से लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों साउथ एक्ट्रेस वेदविका सोनी (South Actress Vedvika Soni) के साथ हो रहा है. यूं तो वेदविका साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं लेकिन हाल ही वे हरियाणवी म्यूजिक एलबम ‘अफेयर’ (Haryanvi Song Affair) में कमल दिगिया के साथ नजर आई हैं.
वेदविका तमिल और कन्नड़ सिनेमा का जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन हरियाणवी में उन्होंने म्यूजिक एलबम ‘अफेयर’ के जरिए डेब्यू किया है. प्रियंका नागर और मनीष रावल की आवाज से सजे इस गाने को थोड़े ही समय में मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. अब ये गाना टॉप सॉन्ग्स में जगह बना रहा है.
प्रियंका नागर की आवाज बन रही खास
हरियाणवी सिंगर प्रियंका नागर और मनीष रावल की आवाज में यह गाना श्रोताओं को पसंद आ रहा है. गाने में वेदविका का अंदाज भी लोगों को भा रहा है. खास तौर पर साउथ् इंडस्ट्री से उनके जुड़े होने के कारण गाने को ज्यादा देखा जा रहा है. गाने को अब तक 2,166,025 व्यूज मिल चुके हैं. गाने का संगीत सबट्रेक्स ने तैयार किया है और लिरिक्स मनीष ने ही लिखे हैं. साल 2023 में आए हरियाणवी गानों में इस गाने को तेजी से व्यूज मिल रहे हैं.
.
Tags: Haryanvi Song, New song
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!