द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से लेकर टीवी के कई कॉमेडी शोज में नजर आ चुकी कॉमेडियन्स की जोड़ी सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. सुगंधा और संकेत ने जलंधर में 26 अप्रैल को शादी की है. अब इस शादी का एक वीडियो इन दोनों ने शेयर किया है, जिसमें पंजाबी ढोल की थाप पर मराठी दूल्हा संकेत भांगड़ा करता हुआ नजर आ रहा है. इस जोड़ी के फैंस को इन दोनों का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
ये वीडियो सुगंधा और संकेत की हल्दी सेरेमनी का है. वीडियो में सुगंधा पीले रंग की साड़ी पहने दिख रही हैं, जबकि संकेत ने सफेद रंग का कुर्ता पहना है. सुगंधा ने फूलों से बनी जूलरी भी पहनी है. दोनों वीडियो में भागड़ा करते हुए दिख रहे हैं. जलंधर में हुई इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हुए तो ऐसे में संकेत अपने दोस्तों को काफी मिस कर रहे थे.
बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुगंधा मिश्रा ने बताया था कि उन्होंने अपनी शादी की सारी खरीदारी ऑनलाइन की है. शादी के लिए उन्होंने दिसंबर से ही तैयारी शुरू कर दी थी. सुगंधा की शादी जलंधर में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ 20 लोग ही मौजूद होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि, वह हमेशा से 10 किलो का लहंगा पहनना चाहती थी. मैं भले ही ऑनलाइन शॉपिंग करूंगी लेकिन 10 किलो का ही लहंगा पहनूंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 18:04 IST