सुहाना खान (Suhana Khan) की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. शाहरुख खान की बेटी होने की वजह से लोग उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. शुक्रवार 1 अप्रैल की शाम को, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को अपनी एक झलक दिखाई. वीडियो से जाहिर है कि वे क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम की ओर जा रही हैं.
सुहाना छोटे से वीडियो में, अपने पापा की क्रिकेट टीम के लोगो से युक्त एक पीले रंग का टॉप पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस खास गेटअप के लिए, मेकअप को हल्का ही रखने का विकल्प चुना. सुहाना ने अपने लुक को कम से कम एक्सेसरीज के साथ कंप्लीट किया है.
पापा की क्रिकेट टीम को चीयर करने पहुंची सुहाना
सुहाना ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘गेम डे.’ इसके बाद, उन्होंने येलो और पर्पल हार्ट इमोजी शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्टार किड पापा शाहरुख की टीम को सपोर्ट और चीयर करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचीं. सुहाना अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. आप भी उनके इस खास लुक पर नजर डालें-
फिल्म ‘पठान’ से शेयर की डैड शाहरुख की फोटो
हाल में, सुहाना ने फिल्म ‘पठान’ से अपने डैड शाहरुख के नए लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो से किंग खान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. तस्वीर में शाहरुख अपनी टोन्ड बॉडी और एब्स दिखाते नजर आ रहे हैं. सुहाना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पापा 56 साल के हैं…हमें बहाने बनाने की इजाजत नहीं है. पठान.’
सुहाना खान बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए हैं तैयार
सुहाना इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. वे खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के साथ ‘द आर्चीज’ में नजर आएंगी. सुहाना की फिल्म से उनके लुक की तस्वीरें सामने आई थीं जो इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं. स्टार किड अपने ‘द आर्चीज’ अवतार में स्टनिंग लग रहे थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shah rukh khan, Suhana Khan