अक्षय और सुनील ने कुछ यादगार फिल्मों में साथ काम किया है. (फोटो साभार: Instagram@suniel.shetty@akshaykumar)
अक्षय कुमार ((Akshay Kumar) ) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. मेगास्टार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक हैं. उनके जन्मिदन पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. अक्षय कुमार के करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के उनके साथी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने बड़े खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है.
सुनील शेट्टी ने अक्षय के बर्थडे पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अलग-अलग वक्त में खींची गई तस्वीरों की झलक मिलती है. वीडियो में नजर आ रहीं कुछ फोटोज उनकी फिल्मों से संबंधित हैं, जबकि कुछ किसी फोटोशूट की लगती हैं. फोटोज से दोनों सितारों की दोस्ती साफ झलकती है.
Hey Rajuuuuu!! Happy Birthday re baba!! @akshaykumar Have a great one ❤️ pic.twitter.com/pKkQy2gRdR
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) September 9, 2022
सुनील शेट्टी ने सालों पुरानी दोस्ती को तस्वीरों से किया बयां
सुनील शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हे राजू!! हैप्पी बर्थडे रे बाबा!! यह जन्मदिन शानदार रहे.’ सुनील शेट्टी ने उसी अंदाज में कैप्शन लिखा है, जिस अंदाज में दर्शकों ने उन्हें ‘हेरा फेरी’ में देखा था. इस फिल्म में सुनील, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी को काफी पसंद किया गया था. एक्टर ने यह ट्वीट करीब 3 घंटे पहले शेयर किया है, जिस पर 7 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.
अक्षय कुमार को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किया बर्थडे विश
सुनील शेट्टी से से पहले सारा अली खान, अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, वाणी कपूर, कैटरीना कैफ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर एक्टर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अक्षय ने जब से एक्टिंग करियर में कदम रखा है, तब से वे अपनी फिल्मों से हमारा मनोरंजन करते आ रहे हैं.
अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में हुए 30 से ज्यादा साल
अक्षय ने 30 से ज्यादा सालों में लगभग 100 फिल्मों में काम किया है और कई पुरस्कार जीते हैं. एक्टर के जन्मदिन के अवसर पर, उनके फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया. अक्षय ने अपने फैंस का आभार जताते हुए एक विशेष नोट भी लिखा है. इसके साथ ही, उन्होंने सूर्या स्टारर ब्लॉकबस्टर हिट ‘सोरारई पोटरू’ के हिंदी रीमेक से अपनी फोटो साझा की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar, Suniel Shetty