सनी लियोनी (Sunny Leone) फैंस के साथ इंटरेक्शन का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं. एक्ट्रेस ने अब अपनी कुकिंग स्किल दिखाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है. नेटिजेंस उनके पराठे बनाने के अंदाज के मुरीद हो गए हैं. सनी लियोनी के अलावा साउथ एक्टर मांचू विष्णु ने भी उनके कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं.
सनी लियोनी फैंस के बीच अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत फोटोज के अलावा डांस वीडियो शेयर करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी कुकिंग स्किल की झलक फैंस को दिखाई है. वे लेटेस्ट वीडियो में पराठे बनाती नजर आ रही हैं. वे अब पराठे बनाने के अंदाज से नेटिजेंस का मन मोह रही हैं.
मांचू विष्णु ने पोस्ट किए हैं सनी लियोनी के वीडियो
सनी लियोनी वीडियो में जिस तरह पराठे बना रही हैं, उससे लगता है कि वे खाना बनाने में काफी कुशल है. नेटिजेंस उनकी पर्सनैलिटी का नया रूप देखकर अचरज में पड़ गए हैं. सनी के वीडियोज टॉलीवुड के चर्चित एक्टर मांचू विष्णु ने भी पोस्ट किए हैं. वीडियो में सनी साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार दिख रही हैं.
View this post on Instagram
कुकिंग में भी एक्सपर्ट हैं सनी लियोनी
वीडियो में आप सनी को पराठे बनाते हुए देख सकते हैं. वे पारंपरिक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने पराठों की झलक फैंस को भी दिखाई, जिससे साफ है कि सनी लियोनी एक्टिंग और डांस ही नहीं, कुकिंग में भी एक्सपर्ट हैं. सनी के पराठों को देखने के बाद आपकी भूख भी बढ़ सकती है.
सनी लियोनी कई फिल्मों का हैं हिस्सा
सनी लियोनी को किचन में काम करते हुए देखना, उनके फैंस के लिए खास एक्सपीरियंस हो सकता है. वे अपनी चहेती एक्ट्रेस के लिए अपनी मोहब्बत जता रहे हैं. काम की बात करें, तो सनी लियोनी कई फिल्मों का हिस्सा हैं. वे फिल्म ‘वीरामादेवी’ से तमिल सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sunny Leone, Sunny leone video