इस वीडियो को देख करचौंक गए ना आप. आप ही नहीं एक बार के लिए कोई भी यकीन कर बैठेगा कि ये जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. टीवी के फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्यारे जेठालाल के चाहने वाले कुछ भी कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो इसका नमूना है.
बरसों से अपनी साफ-सुथरी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर कैरेक्टर से लोग जुड़ाव महसूस करते हैं, क्योंकि ये शो आम आदमी की परेशानियों-मुसीबतों को हंसी मजाक के साथ परोस कर लोगों का खूब मनोरंजन करता है. इस शो में जेठालाल का रोल निभा रहे दिलीप जोशी को भी भरपूर प्यार मिलता है.
जेठालाल बनी मेकअप आर्टिस्ट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी के कैरेक्टर जेठालाल की हर अदा निराली है. चाहे कपड़े पहनने का स्टाइल हो या फिर बात करने का तरीका या फिर मूंछों का. जेठालाल की मिमिक्री करते तो कई आर्टिस्ट को आपने पहले भी देखा होगा लेकिन कोई मेकअप आर्टिस्ट खुद ही जेठालाल बन जाए ये शायद पहली बार देख रहे होंगे. वो भी फीमेल मेकअप आर्टिस्ट तो हैरानी होगी ही.
मेकअप आर्टिस्ट दिख रहीं हूबहू जेठालाल
लेकिन, मेकअप का कमाल देखिए कि मेकअप आर्टिस्ट हूबहू जेठालाल दिख रही हैं. इस लड़की ने गजब के अपने इस ट्रांफफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दिल्ली की फीमेल मेकअप आर्टिस्ट ने स्टेप बाय स्टेप अपने ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है. आखिरी स्टेप तक आते-आते जेठालाल के गेटअप में देख अंतर कर पाना मुश्किल है कि असली जेठालाल कौन?
View this post on Instagram
फैंस भी हो रहे हैं हैरान
इतना ही नहीं जेठालाल के गेटअप में फिट बैठने के लिए शर्ट भी मरून प्रिंटेड पहना है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जताते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा ‘विश्वास नहीं हो रहा है कि यह केवल एक लड़की है जो किसी चमत्कार की तरह बदल जाती है, खैर वीडियो पंसद आया’.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dilip Joshi, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah