होम /न्यूज /मनोरंजन /मां की गोद में बैठी ये बच्ची है बॉलीवुड की सुपरस्टार, बैक-टू-बैक दी हिट फिल्में, पहचाना आपने?

मां की गोद में बैठी ये बच्ची है बॉलीवुड की सुपरस्टार, बैक-टू-बैक दी हिट फिल्में, पहचाना आपने?

ये दोनों बच्चियां बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं.

ये दोनों बच्चियां बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं.

Bollywood Actress Viral Childhood Photo: इन दिनों बॉलीवुड की दो बड़ी सुपरस्टार बहनों की बचपन की फोटो काफी वायरल हो रही ह ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली– सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स की बचपन की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स की बचपन की फोटो देखने के लिए हमेशा काफी उत्सुक रहते हैं. आज कल सोशल मीडिया पर दो छोटी बच्चियों की एक काफी पुरानी फोटो छाई हुई है. ये दोनों बच्चियां बॉलीवुड का काफी बड़ा नाम हैं. फोटो में, मां की गोद में बैठी इस बच्ची को आज बॉलीवुड की हिट मशीन के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए देखते हैं आप इस एक्ट्रेस को पहचान पाते हैं या नहीं.

ये फोटो काफी पुरानी है तो पहचानने में दिक्कत होना लाजमी है. इसलिए आपको बता देते हैं कि ये एक्ट्रेस 50 साल की उम्र में भी बैक-टू -बैक हिट फिल्में दिए जा रही हैं. पिछले साल इस एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड दर्ज किए थे. अगर, आप अभी भी नहीं समझे तो चलिए आपको बता दें कि मां की गोद में बैठी ये छोटी सी बच्ची कोई और नहीं, बल्कि तब्बू हैं. 

फोटो में नजर आ रही बड़ी बच्ची तब्बू (Tabu) की बड़ी बहन फराह नाज हैं. फोटो में फराह अपनी मां के बगल में खड़ी दिख रही हैं तो वहीं तब्बू मां की गोद में बैठी हैं. बता दें, तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज (Farah Naaz) भी बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम कमा चुकी हैं. फराह ने 1985 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘फासले’ से बॉलीवुड में कदम रखा था.

tabu

(फोटो साभार-instagram @tabutiful)

कहलाती हैं ‘हिट मशीन’
तब्बू को पिछले साल हिट मशीन का नाम दिया गया. 2022 में तब्बू की ‘भूल भुलैया 2’ और ‘दृश्यम 2’ रिलीज हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. पिछले साल बॉलीवुड की केवल चंद फिल्में ही बॉक्स-ऑफिस पर कामयाब हो पाई थीं, जिनमें से दो तब्बू की फिल्में थीं.

‘भोला’ में आएंगी नजर
एक्ट्रेस ने नए साल की भी दमदार शुरुआत की है. अभी कुछ समय पहले ही तब्बू की फिल्म ‘कुत्ते’ रिलीज हुई है. इस फिल्म से भी तब्बू ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. अब ये एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में भी तब्बू पुलिस अफसर का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाली हैं.

Tags: Tabu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें