नई दिल्लीः 28 अप्रैल को समंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) का जन्मदिन है और उनके फैंस अभी से उनके जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पेज पर अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं. एक्ट्रेस इस साल 34 वर्ष की हो रही हैं और इससे पहले ही साउथ की दो सुंदरियों ने अपने ट्विटर पेज पर उनकी एक बर्थडे फोटो (कॉमन डिस्प्ले फोटो) शेयर की है. जी हां, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने एक फैन आर्ट शेयर किया है, जिसमें समंथा सहज ही बेहद अच्छी लग रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी निखर कर आ रही है. वे नीला स्वेटर और जींस, हूप इयररिंग्स और शॉर्ट हेयरडू के साथ पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
फोटो को शेयर करते हुए, तमन्ना ने लिखा है, 'समंथा के जन्मदिन पर आपके लिए उनकी फोटो पेश करके बहुत खुश हूं. @ समंथा प्रभु2, आप अंदर और बाहर से एक खूबसूरत इंसान हैं और एक शानदार एक्ट्रेस हैं. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं #HBDSamanthaAkkineni.'

(फोटो साभारः Twitter/Tamannaah Bhatia)
जबकि कीर्ति ने ट्वीट किया, 'मिस गॉर्जियस की फोटो जारी करके काफी खुश हूं. @समंथाप्रभु2. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! आपके लिए आने वाला साल सुरक्षित हो.'
काम की बात करें, तो समंथा अगली बार विग्नेश शिवन द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म काथु वाकुला रेंदु काधल में दिखाई देंगी. फिल्म में वे नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक फिल्म है और इस साल वेलेंटाइन डे पर पहले गाने से पर्दा उठाया गया था. अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान करना बाकी है. समंथा के पास गुनशेखर निर्देशित शाकुंतलम भी है, जिसमें वे शकुंतला की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में देव मोहन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Keerthy Suresh, Tamannaah Bhatia
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 00:10 IST