होम /न्यूज /मनोरंजन /Thala Ajith राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा, पिस्टल चलाते हुए तमिल एक्टर का वीडियो वायरल

Thala Ajith राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा, पिस्टल चलाते हुए तमिल एक्टर का वीडियो वायरल

इन दिनों अजीत शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी में व्यस्त हैं. जल्द ही वो 'वलिमई' फिल्म से धमाल मचाएंगे. (फोटो: Twitter/@cinemaport_in)

इन दिनों अजीत शूटिंग चैंपियनशिप की तैयारी में व्यस्त हैं. जल्द ही वो 'वलिमई' फिल्म से धमाल मचाएंगे. (फोटो: Twitter/@cinemaport_in)

Thala Ajith Shooting Video: तमिल एक्टर (Tamil Actor) अजीत (Ajith Kumar) जल्द ही नेशनल लेवल के शूटिंग चैंपियनशिप (Nation ...अधिक पढ़ें

    तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के दिग्गज एक्टर थला अजीत (Thala Ajith) जितना ही अपने अभिनय के लिए फेमस हैं, उतना ही अपनी स्पोर्ट्स में रुचि के कारण उनका नाम होता है. हर कोई जानता है कि अजीत (Ajith Kumar) को कार रेसिंग (Car Racing) और शूटिंग (Shooting) का बहुत शौक है. अपने एक्टिंग करियर के अलावा अजीत ने कई रेसिंग कंप्टीशन (Racing Competition) में भाग लिया है जिसमें उन्हें प्राइज भी मिला है. यही नहीं, उन्होंने पहले राष्ट्रीय स्तर के शूटिंग प्रतियोगिता (National level Shooting Championship) में हिस्सा लिया था जिसमें वो जीते भी थे. अब एक बार फिर अजीत एक नेशनल लेवल के शूटिंग कंप्टीशन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं जिसके बारे में जानकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं.

    खबर है कि ‘वलिमई’ (Valimai) फेम तमिल एक्टर सितंबर के महीने में फिर से एक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इन दिनों अजीत इस शूटिंग प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं. सोशल मीडिया पर आजकल अजीत का एक वीडियो खूब वायरल (Thala Ajith Viral Video) हो रहा है जिसें वो शूटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो काफी वायरल हो चुका है और उनके फैंस उन्हें इस तरह रियल लाइफ में एक्शन में देखकर काफी खुश हो रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले ही अजीत ने 46वें तमिलनाडु स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप (Tamil Nadu State Shooting Championship) में हिस्सा लिया था और 6 मेडल भी जीते थे जिसमें से 4 गोल्ड और 2 सिल्वर थे. सोशल मीडिया पर लोग शूटिंग में अजीत के गजब की परफॉर्मेंस की भी तारीफ कर रहे हैं.


    इन दिनों अजीत अपनी आने वाली फिल्म ‘वलिमई’ में व्यस्त हैं जिसे विनोथ ने डायरेक्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वलिमई’ की टीम विदेश जाने को तैयार है जहां फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग होनी है. बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म में अजीत के साथ हुमा कुरेशी (Huma Qureshi), कार्तिकेयन और योगी बाबू नजर आएंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि इस साल दिवाली पर अजीत की फाईट सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) से होने वाली है. दरअसल, दिवाली के मौके पर तमिल बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होगा क्योंकि उसी वक्त अजीत की ‘वलिमई’ और रजनीकांत की ‘अन्नाथे’ (Annathe) रिलीज होने वाली हैं. साल 2019 में भी ऐसा ही हुआ था जब अजीत और रजनीकांत की फिल्म ‘विश्वासम’ और ‘पेट्टा’ एक साथ रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया था.

    Tags: Shooting, Tamil actor, Thala Ajith

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें